ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे 15336 और अनट्रेंड को 11076 रुपए महीना
पटना. प्राथमिक स्कूलों के ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को अब न्यूनतम 15336 रुपए महीना वेतन मिलेगा। अभी इन्हें दस हजार रुपए मिल रहे हैं। इस तरह इनके वेतन में 5336 की वृद्धि होगी। दूसरा यह फायदा होगा कि नियत वेतन की जगह वेतनमान लागू हो जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली वेतनमान कमेटी ने नियोजित शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान देने का प्रस्ताव तैयार किया है।