Advertisement

शिक्षक नियोजन कराने वाला जालसाज आवेदन के साथ धराया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षक नियोजन कराने वाला जालसाज आवेदन के साथ धराया
नवादा कार्यालय : फर्जी तरीके से शिक्षकों को नियोजित कराने के एक मामले में मेसकौर के पवई गांव से विजय कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी सोमवार को नगर थाने में प्रेस वार्ता कर एसपी डॉ परवेज अख्तर ने बताया कि जिले में व्यापक पैमाने पर शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा हो रहा है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से शिक्षक नियोजन के तृतीय चरण का 60 भरा हुआ आवेदन, 204 सादा आवेदन, 42 हजार 166 रुपये नकद व लगभग सौ आवेदकों के फोटो भी बरामद हुए हैं.

बिहार टीईटी की तिथि पर अब बाद में चर्चा: बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। प्रारंभिक विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोज मई के पहले नहीं हो सकेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षा विभाग से कहा है कि अभी वह टीईटी का आयोजन नहीं करा सकता है। टीईटी के लिए 29 मार्च की तिथि तय की गई थी, पर इसे टाल दिया गया है। समिति ने कहा है कि मार्च में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा है।

शिक्षक नियोजन पर भिड़े मोदी-शाही : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना : भाजपा के बैद्यनाथ प्रसाद के टीइटी उत्तीर्ण को शिक्षक के रूप में नियोजित करने संबंधी अल्प सूचित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी उत्तीर्ण शिक्षकों को नियोजित करना संभव नहीं है.

टीईटी पास के नियोजन पर सरकार करेगी विचार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

टीईटी पास के नियोजन पर सरकार करेगी विचार
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि राज्य में 94 हजार शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है। 29 मार्च तक इन सीटों पर बहाली हो जाएगी। उसके बाद टीईटी पास शेष अभ्यर्थियों पर विचार किया जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ी तो नियमावली में भी संशोधन किया जा सकता है।

शिक्षिका की जायेगी नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नेपाल के प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पर कर रही हैं नौकरी
सीतामढ़ी : बैरगनिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, सिंदुरिया की शिक्षिका ममता कुमारी मधु की नौकरी अब चली जायेगी. डीपीओ, स्थापना ने नगर पंचायत बैरगनिया के कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर नियोजन इकाई समिति के सदस्य सचिव को शिक्षिका ममता कुमारी की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया है.
 साथ ही शिक्षिका से वेतन मद में ली गयी राशि की वसूली करने को कहा है. वह नेपाली शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रही है. इसकी शिकायत मिलने पर डीएम डॉ प्रतिमा ने डीइओ को जांच का आदेश दिया था.

सासाराम कल आएगी निगरानी की टीम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जागरण संवाददाता, सासाराम : फर्जी शिक्षकों के शैक्षिक व प्रशैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के लिए सोमवार को निगरानी विभाग की टीम सासाराम पहुंचेगी। यह जानकारी डीपीओ (स्थापना) राजदेव राम ने दी। बताया कि इंस्पेक्टर स्तर के एक अधिकारी को निगरानी विभाग ने प्रतिनियुक्त किया है। कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रमाण पत्रों की जांच से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार तक सभी बीइओ को अपने क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के शैक्षिक व प्रशैक्षिक प्रमाण पत्रों को विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। विजिलेंस टीम के आने की भनक लगते ही गलत प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों में बेचैनी पैदा हो गई है। ऐसे शिक्षक अपने नियोजन इकाई के पास पहुंच बीच का रास्ता ढूंढ़ने की कोशिश में जुट गए हैं।

मेधा की कसौटी पर कसे जाएंगें गुरुजी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राजेश तिवारी, बक्सर : एक तरफ नियोजित शिक्षक अपने वेतनमान को लेकर परेशान हैं, तो दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने गुरुजी की असलियत जानने की ठान ली है। कोर्ट ने निगरानी विभाग को वर्ष 2006 से अब तक के नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट जांचने की जिम्मेवारी सौंप दी है। यह जगजाहिर है कि बक्सर जिले में नियोजित शिक्षकों की बहाली में फर्जीवाड़ा जमकर हुआ है। ऐसे में नकली शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है।
जिला में डीपीओ, प्रखंड में बीईओ नोडल पदा.
हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रधान सचिव आर के महाजन ने निगरानी विभाग को जांच में सहयोग करने के लिए जिला कार्यक्रम स्तर के पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया है। जबकि, प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है।
कहां-कहां हुई है गड़बड़ी
सूत्रों की मानें तो नियोजित शिक्षकों के नियोजन में एक तरफ जहां सर्टिफिकेटों में नंबर बढ़वाने का खेल हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ निवास आदि प्रमाणपत्रों को बनाने में भी हेराफेरी की गयी है। अगर इनकी विस्तृत जांच हो जाये तो कई नियोजन इकाइयां सवालों के घेरे में आ जायेंगी।
नंबर एक, नाम अनेक
प्रमाणपत्रों में नंबर का यह खेल ऐसा हुआ है कि एक सर्टिफिकेट पर अंकित नंबर पर कई नाम के शिक्षक काम कर रहे हैं। मसलन, 90 प्रतिशत के किसी एक सर्टिफिकेट का इस्तेमाल अलग-अलग नाम से हुआ है। गहनता से जांच की जाये तो इसका भी खुलासा हो सकता है।
ऐसे करनी होगी जांच
नियोजित शिक्षकों की बहाली में जिस तरह का खेल हुआ है, उसमें प्रमाणपत्रों की केवल जांच करने से नहीं होगा। क्योंकि, बहाली के बाद शिक्षक अब जांच के लिए असली प्रमाणपत्र दे रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि उसकी जांच तब के मेधा सूची से मिलाकर की जाये। तब पता चलेगा कि असली सर्टिफिकेट में चालीस प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले गुरुजी का मेधा सूची में नब्बे प्रतिशत अंक कैसे दिखाया गया है।
बयान :
नियोजित शिक्षकों के सभी तरह के सर्टिफिकेटों की जांच की जानी है। इसका शुरूआती चरण प्रारंभ किया है। प्रखंडों में बीईओ को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। जांच में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जायेगी।
सच्चिदानंद प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/buxar-12398167.html#sthash.hXdw4Gmm.dpuf
राजेश तिवारी, बक्सर : एक तरफ नियोजित शिक्षक अपने वेतनमान को लेकर परेशान हैं, तो दूसरी तरफ हाईकोर्ट ने गुरुजी की असलियत जानने की ठान ली है। कोर्ट ने निगरानी विभाग को वर्ष 2006 से अब तक के नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट जांचने की जिम्मेवारी सौंप दी है। यह जगजाहिर है कि बक्सर जिले में नियोजित शिक्षकों की बहाली में फर्जीवाड़ा जमकर हुआ है। ऐसे में नकली शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। जिला में डीपीओ, प्रखंड में बीईओ नोडल पदा.

हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रधान सचिव आर के महाजन ने निगरानी विभाग को जांच में सहयोग करने के लिए जिला कार्यक्रम स्तर के पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया है। जबकि, प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है।

निगरानी ने नियोजित शिक्षकों की सूची ली, करेगी जांच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


भागलपुर: नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों के प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू कर चुकी निगरानी टीम शनिवार को भी शिक्षा विभाग के भागलपुर कार्यालय पहुंची. टीम ने जिले में वर्ष 2006 से अब तक नियोजित सभी शिक्षकों की सूची ली तथा शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र 27 मई तक स्थापना शाखा के डीपीओ को उपलब्ध कराने को कहा.

12 शिक्षकों की सेवा समाप्त : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


अररिया: फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है. जांच के क्रम में नियोजन के दौरान दिये गये फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र मिलने के बाद आरोपी शिक्षकों की सेवा समाप्त की जा रही है. वर्ष 2012 में तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन में जिले के विभिन्न पंचायतों में फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले 12 नियोजित शिक्षकों को बरखास्त कर दिया गया है.

Betanman Breaking News : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Betanman Breaking News : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में बहाल होंगे 1060 व्याख्याता : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बिहार के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में बहाल होंगे 1060 व्याख्याता
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में जल्द ही 18 विषयों में 1060 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव के साथ रिक्तियां (अधियाचना ) बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेज दी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट), बाइट (प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय) और प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीईसी) में रिक्त पदों पर ये नियुक्तियां होंगी।

शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को दिया धरना : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : केदारघाटी के तुलंगा गांव में स्थित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने व क्षेत्र में विद्यालय में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग को लेकर तुलंगा के ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। विभागीय अधिकारियों की ओर से कुछ मांगों के निराकरण का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
धरने पर डटे ग्रामीणों का कहना था कि गांव के राउमावि तुलंगा में सात पदों में से अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, सामान्य विज्ञान, विज्ञान समेत पांच शिक्षकों के पद रिक्त हैं। राउमावि तुलंगा के लिए नए भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन भवन निर्माण नहीं हो पाया। जबकि राप्रावि खेड़ा व राप्रावि चौडी के भवन जीर्णशीर्ण हालात में हैं और उन्हीं जर्जर भवनों में बच्चे पढ़ रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि विद्यालय में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पद भी रिक्त चल रहे हैं जिससे विद्यालय का प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस रावत ने राउमावि तुलंगा में हुए रिक्त पदों को वरियता देकर भविष्य में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ही विद्यालय के मूल विद्यालय भवन निर्माण के लिए धन अवमुक्त होने पर आवश्यक कार्रवाही का लिखित आश्वासन दिया। सीईओ के इस लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने करीब चार बजे धरना समाप्त कर दिया।
धरना देने वालों में प्रधान तुलंगा प्रमिला देवी, अवतार सिंह, कलम सिंह, क्षेपंस सरिता देवी, क्षेपंस शांता देवी, बिंदी लाल, वीरा देवी, वीरेन्द्र सिंह, नारायण सिंह, दलीप लाल आदि लोग मौजूद थे।
- See more at: http://www.jagran.com/uttarakhand/rudraprayag-12356506.html#sthash.76RWpCd4.dpuf
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : केदारघाटी के तुलंगा गांव में स्थित विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने व क्षेत्र में विद्यालय में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग को लेकर तुलंगा के ग्रामीणों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। विभागीय अधिकारियों की ओर से कुछ मांगों के निराकरण का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।

शारीरिक शिक्षकों की हो स्थाई नियुक्ति : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जौनपुर : प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा की बैठक शुक्रवार को नवदुर्गा मंदिर पर हुई। इस दौरान बीपीएड डिग्री धारकों ने नगर में जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा के 46 हजार पदों पर स्थायी शिक्षकों के नियुक्ति की मांग की गई।

नियोजित शिक्षकों की सूचि website पर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अब उनका क्या होगा जो इस नियोजन इकाई से मन भर जाने पर या दुरी की वजह से दूसरी नियोजन इकाई में सामान पद पर गलत शपथ पत्र देकर नियुक्त हुए ? क्योकि अब सभी नियोजित शिक्षकों की सूचि सूचना आयोग के निर्देशाअनुसार विभाग अपने bebsite पर लोड करने जा रही है ।

वेतनमान एवं सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए गठित कमिटी updates : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वेतनमान एवं सेवा शर्तों के निर्धारण के लिए गठित कमिटी के अध्यक्ष मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह की उपस्थिति में कमिटी के समक्ष हमने शिक्षकों का पक्ष रख दिया। अंजनी कुमार सिंह ने हमसे कहा कि विभिन्न राज्यों के नियोजित शिक्षकों को मिल रही सुविधाओं से सम्बंधित विस्तृत ब्यौरा परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बहुत पहले से देता रहा है इसलिए तुम्ही बताओ कि बिहार में तुम किस राज्य का मॉडल लागू करना चाहते हो ?

फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच शुरू....
बिहार सरकार को फर्जी शिक्षक बहाली मे आरोपित शिक्षक के साथ नियोजन इकाइयों पर भी करवाई करनी चाहिए। जिससे पंचायत प्रमुख और मुखिया को भी नियम कानून ताक पर रख कर नियुक्ति करने का सजा हो।

Samastipur Pratiyojan radd karne ke nirdesh : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

 Samastipur Pratiyojan radd karne ke nirdesh

ये रहा सूची.. किस प्रमंडल का जाँच किस तिथि में होगा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

ये रहा सूची.. किस प्रमंडल का जाँच किस तिथि में होगा......

पूर्वी चम्पारण में नकली सर्टिफिकेट पर मिली 26 को नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

शिक्षक नियोजन 2006-08 में की गयी धांधली व फर्जी डिग्री के आधार पर हुई शिक्षको की बहाली की जांच आखिर क्यों नही हो रही है और जिला प्रशसन उन पर मेहरबान क्यों है?
प्रशासनिक पदाधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मंशा इस के पिछे क्या है और बार-बार शिकायती आवेदन जनता द्वारा सौंपे जाने के बावजूद उसे ठण्डे बस्ते में क्यों डाल दिया जाता है?

बिहार में 1803 शिक्षक नकली सर्टिफिकेट संगे नोकरी करत धरईले : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना - बिहार के कटिहार में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी के मामला सोझा आईल बा। इहाँ हजारन के संख्या में फर्जी सर्टिफिकेट प शिक्षक भर्ती भईल बाड़े।
कटिहार के अलग-अलग ब्लॉक में 2003 से 2010 के बीच भईल भर्ती में 1803 शिक्षक लोगन के सर्टिफिकेट फर्जी मिलल बाटे। फर्जी सर्टिफिकेट में दर्ज संस्थान में काशी विद्यापीठ अवुरी महाराष्ट्र के कुछ संस्थान प्रमुख बाड़े।
नकली सर्टिफिकेट के धरईला के बाद राज्य के शिक्षा विभाग ए सभ (1803) शिक्षक के खिलाफ विभागीय कारवाई के आदेश दे देले बा। ए सभ लोग से अभी तक राज्य सरकार से वेतन के रूप में लिहल पईसा के वसूली के आदेश भी दे दिहल बाटे।

UPTET news