गिद्धौर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने डीपीओ स्थापना से महापर्व छठ से पहले बकाये वेतन से वंचित शिक्षकों का वेतन भुगतान करवाने की मांग किया है.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
संघ ने डीपीओ से की महापर्व छठ से पहले वेतन भुगतान की मांग
गिद्धौर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने डीपीओ स्थापना से महापर्व छठ से पहले बकाये वेतन से वंचित शिक्षकों का वेतन भुगतान करवाने की मांग किया है.
वेतन की मांग को लेकर दिया धरना
जहानाबाद(नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा वेतन की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया . धरना में शामिल शिक्षक दशहरा व दीपावली के मौके पर वेतन नहीं मिलने से काफी आक्रोशित थे .
बिहार के शिक्षक दिल्ली में करेंगे 24 नवंबर को विरोध प्रदर्शन
पटना. देश भर के विश्वविद्यालयों के शिक्षक अब आंदोलन मोड में आ
रहे हैं। इस बार शिक्षकों का आंदोलन राज्यों तक सीमित नहीं होगा, दिल्ली
में संयुक्त प्रदर्शन की तैयारी जारी है।
बिहार में शिक्षकों की रिक्तियां डेढ़ लाख से ज्यादा, बहाली हजार में
राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाखों शिक्षकों के पद
रिक्त हैं, लेकिन इनके हिसाब से रिक्तियां नहीं निकाली जा रही हैं। एक तरफ
सरकार ने खुद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को वर्ष 2013 में
एक प्रस्ताव भेज कर सूचित किया था कि राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक
में लगभग एक लाख 65 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं।
उर्दू अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी
मुजफ्फरपुर के उर्दू अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार से जल्द उर्दू शिक्षकों की
बहाली का माँग किया।अब जब चुनाव और अचार संहिता खत्म हो गया है तो बहाली
में देर करना अनुचित और उर्दू अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी है।
बाहर आया फर्जी शिक्षक का जिन्न
बक्सर। प्रारंभिक विद्यालयों में तैनात नियोजित शिक्षकों की जांच को
लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी रमण कुमार ने सभी प्रखंड
विकास पदाधिकारी व पंचायत सचिवों को शनिवार तक नियोजित शिक्षकों के
शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को
उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। ताकि, शिक्षकों के जांच से संबंधित फोल्डर
को ससमय निगरानी को सुपुर्द किया जा सके।
वेतन की मांग को लेकर दिया धरना
जहानाबाद(नगर) :
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा वेतन की मांग को लेकर
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया . धरना
में शामिल शिक्षक दशहरा व दीपावली के मौके पर वेतन नहीं मिलने से काफी
आक्रोशित थे . धरना में शामिल शिक्षकों का कहना था कि विगत छह माह से उनका
वेतन भुगतान लंबित है ,
फर्जी डिग्री पर बहाल चार शिक्षकों से शोकाज
सारण । जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी
है। वेतनमान देने के क्रम में शिक्षकों की डिग्री जांच की जा रही है। जांच
के दौरान माध्यमिक एवं प्लस-टू में 16 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयीं
है। जिनसे पूर्व में शोकाज पूछा गया था। अभी जांच के दौरान प्लस टू के चार
शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयी है। उनसे डीपीओ स्थापना ललित नारायण रजक
ने शोकाज पूछा है।
चुनौतियों से घिरे हैं नीतीश कुमार
ये नीतीश कुमार ने ही कहा था, चंदन विष व्यापे नहीं, लिपटे रहत भुजंग. शराब पर पूर्ण रोक से लेकर क्वालिटी एजुकेशन बड़ी चनौती भूमि सुधार की सिफारिश लागू कर पाएंगे नीतीश कुमार ?
PATNA : किसी से पूछ लीजिए लोग यही कहेंगे कि नीतीश कुमार की सबसे बड़ी चनौती लालू के साथ मिलकर शासन करना है। वजह ये कि लालू की अपनी शासन शैली रही और नीतीश की अपनी शासन शैली। लालू प्रसाद दूध दुहने वाले यादव के पुत्र हैं तो नीतीश कुमार वैध के पुत्र।
शिक्षक संघ के सदस्यों ने महागंठबंधन की जीत पर दी बधाई
शिक्षक संघ के सदस्यों ने महागंठबंधन की जीत पर दी बधाई
जिन ट्रेन्ड टेट शिक्षकों का 01-07-15 के बाद दो साल पुरा हुआ है या होने वाला है , उन्हें ग्रेड पे नहीं
जिन ट्रेन्ड टेट शिक्षकों का 01-07-15 के बाद दो साल पुरा हुआ है या होने वाला है , उन्हें ग्रेड पे नहीं दिया जा रहा है जबकि नियमतः उन्हें दो साल पुरा होने पर ग्रेड पे मिलना चाहिए , संघ भी मौन है और सरकार भी , जबकि नियम स्पष्ट हैं लेकिन कब और कैसे मिलेगा ये अनिश्चित है.....
विभाग की एक नजर इधर भी, अब भी कई फर्जी शक्षिक कर रहे है नौकरी
बांका : कोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में कई ऐसे शिक्षक है जो अपने पद पर बने है. प्रमाण पत्र के जांच होने के बाद भी अब तक अपने पद पर आसीन है. यह जानकारी जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने जाली प्रमाण पत्र व साक्ष्य के साथ जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा है.
शिक्षा लाओ अभियान का अंतिम पड़ाव का तिथि 5 nov
प्रिय नियोजित शिक्षक एवम् tet-stet सफल अभ्यर्थी साथियो
नितीश भगाओ ,बिहार बचाओ एवम् शिक्षा लाओ अभियान का अंतिम पड़ाव का तिथि 5 nov है सभी नियोजित शिक्षक परिवर्तन का अंतिम दिन है ।आप सभी साथियो से अपील है ज्यादा से ज्यादा वोट करे
विकास विकास का नारा दिया गया था लेकिन
नितीश भगाओ ,बिहार बचाओ एवम् शिक्षा लाओ अभियान का अंतिम पड़ाव का तिथि 5 nov है सभी नियोजित शिक्षक परिवर्तन का अंतिम दिन है ।आप सभी साथियो से अपील है ज्यादा से ज्यादा वोट करे
विकास विकास का नारा दिया गया था लेकिन
एक साथ होगा वेतन निर्धारण व भुगतान
रोहतास। शिक्षकों को वेतन निर्धारण व भुगतान के लिए अब ज्यादा माथापच्ची
नहीं करनी पड़ेगी। विभाग ने जिले में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी को 30
अक्टूबर से कैंप कर दो दिनों में इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया
है। कैंप में वेतन निर्धारण व भुगतान का कार्य अब एक साथ होगा। निदेशक
प्रशासन राजेंद्र राम ने आदेश निर्गत कर नोडल पदाधिकारी को वेतन निर्धारण व
भुगतान में आ रही परेशानियों को दूर करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है
कि वेतन भुगतान के उपरांत डीसी व उपयोगिता प्रमाणपत्र भी जमा कराएं।
नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान शीघ्र
पटना | राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए नए वेतनमान निर्धारण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस संबंध में चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में शिक्षकों को वेतन भुगतान जल्द सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अररिया और किशनगंज जिले में नियोजित शिक्षकों को नया वेतन
10 नवंबर तक करें वेतन भुगतान
औरंगाबाद (नगर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक शुक्रवार को संघ भवन में जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षक संघों के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें सेवा पुस्तिका का एक प्रति शिक्षकों को अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा गया था.
नियोजित शिक्षकों की दीपावली भी रहेगी फीकी
वैशाली। दीपावली और छठ का पर्व नजदीक है। लोग पूरे उत्साह के साथ अभी से
ही इसकी तैयारी में जुट गये हैं। लेकिन जिले के नियोजित शिक्षकों के
चेहरों पर त्योहार की खुशी नहीं झलक रही है। उनके चेहरे पर त्योहार की खुशी
की जगह ¨चता की लकीरें ज्यादा दिख रही है। कारण पिछले तीन माह से वेतनमान
का न मिलना। विभागीय निर्देश के बावजूद वेतन न मिलने से दुर्गा पूजा का
त्योहार इनके लिए फीका ही रहा।
दीपावली से पूर्व भुगतान करने का आदेश
जमुई। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने प्रारंभिक से लेकर
उच्च माध्यमिक के सभीे शिक्षकों को अभियान चलाकर दीपावली से पूर्व बकाया
वेतन का भुगतान करने का आदेश डीईओ को दिया है। प्रधान सचिव ने रविवार को भी
कार्यालय खुला रखकर वेतन भुगतान की प्रक्रिया को निष्पादित करने का
निर्देश दिया है। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह
जिला प्रभारी आनंद कौशल ने बताया कि
राज्य परियोजना निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने
राज्य परियोजना निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने
हर ओर त्योहारों की धूम, शिक्षकों के घर छायी मायूसी
वैशाली। विगत चार माह से शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा
है। यहां तक कि दशहरा एवं मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण त्योहार बीत जाने के
बावजूद आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। अब दीपावली एवं छठ जैसे
महापर्व भी गिनती के महज दस से पंद्रह दिन के बाद है। लेकिन आज तक वेतन का
भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण शिक्षकों में रोष व आक्रोश देखा जा रहा
है।
वेतन निर्धारण में देरी पर अनशन आज से
मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ तीन नवंबर से आमरण अनशन
करेगा। क्योंकि शिक्षा विभाग के अधिकारी जान-बूझकर वेतन निर्धारण में देरी
कर रहे हैं। इसी वजह से दुर्गा पूजा में शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं
हो सका। जबकि सरकार ने इसके लिए निर्देश दिया था। संघ के प्रमंडलीय संगठन
प्रभारी ने बताया कि वेतन भुगतान होने तक अनशन जारी रहेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)