Advertisement

वेतन की मांग को लेकर दिया धरना


जहानाबाद(नगर) : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा वेतन की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया . धरना में शामिल शिक्षक दशहरा व दीपावली के मौके पर वेतन नहीं मिलने से काफी आक्रोशित थे .
धरना में शामिल शिक्षकों का कहना था कि विगत छह माह से उनका वेतन भुगतान लंबित है ,
जिसके कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. धरना के माध्यम से शिक्षकों द्वारा छह माह से लंबित नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने , नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का वेतन निर्धारण करने में शिक्षकों से आर्थिक दोहन की जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने , हड़ताल अवधि , दक्षता पास एवं संवर्धन पास नियोजित शिक्षकों का बकाया वेतन शीघ्र देने की मांग कर रहे थे .
शिक्षक नेताओं का कहना था कि ईद , मुहर्रम, दशहरा , दीपावली जैसे पर्व में भी शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया. वहीं वेतन निर्धारण के नाम पर शिक्षकों से नजराना वसूला जा रहा है . धरना के बाद शिक्षक प्रतिनिधियों की वार्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी से हुई . वार्ता में शुक्रवार से बीआरसी में कैंप लगा कर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया . धरना में महासंघ के सचिव वासुदेव सिंह , शिक्षक संघ के रामउदय कुमार , सयेंद्र कुमार , शंभु कुमार , मीणा कुमारी आदि शिक्षक शामिल थे .
डीइओ ने 21 नवंबर को बुलायी बैठक : जहानाबाद(नगर). शिक्षकों की लंबित मामलों की समीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने डीपीओ स्थापना तथा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की बैठक बुलायी है . 21 नवंबर को होने वाली इस बैठक में शिक्षकों के लंबित मामलों के संबंध में विस्तार से चर्चा की जायेगी .
विशेष रूप से नियोजित शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान के संबंध में चर्चा होगी़ उक्त आशय की जानकारी डीइओ ने दी. उन्होंने बताया कि शिक्षक संघ द्वारा लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना दिया गया है. इस संबंध में बैठक  के बाद ही निर्णय लिया जायेगा .



सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates