बांका : कोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में कई ऐसे शिक्षक है जो अपने पद पर बने है. प्रमाण पत्र के जांच होने के बाद भी अब तक अपने पद पर आसीन है. यह जानकारी जिला परिषद सदस्य सह जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने जाली प्रमाण पत्र व साक्ष्य के साथ जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा है.
जिसको जिला परिषद अध्यक्ष ने जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी के पास भेज दिया है. श्री वर्मा ने बताया कि निगरानी विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना सहित भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त को भेजा गया है. श्री वर्मा ने बताया कि अगर सिर्फ एक प्रखंड के आकड़े को ही देखा जाय तो कई फर्जी शिक्षक है जो अपने अपने पदों पर बने हुए है और सरकार की ओर से दिया जा रहा मानदेय का उठाव कर रहे है. श्री वर्मा ने बताया कि पंद्रह शिक्षकों के खिलाफ सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी गयी थी जिसमें छह शिक्षकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पहला मामला :
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मड़नी अनुसूचित जाति टोला रजौन में पदस्थापित शिक्षक दिलीप कुमार झा को लेकर है. सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी रिपोर्ट के अनुसार नौकरी में जो उन्होंने वोटर आइ कार्ड पेश किये है उसमें उसका नाम दिलीप कुमार झा पिता भगवान झा मथुरा नाथ घोष लेन नगर निगम भागलपुर बताया गया है. जबकि उनका सही पता बेलहर प्रखंड के लखराज राजपुर है. जिसमें इनका नाम दिलीप झा पिता भगवान दत्त झा है. इनके द्वारा समर्पित शैक्षणिक प्रमाण पत्र में इनके द्वारा वाणिज्य से इंटर 1997 में ताड़र महाविद्यालय भागलपुर से करने की बात बतायी गयी है.
जबकि महाविद्यालय के पत्रांक 29/15 दिनांक 07/05/2015 में बताया गया है कि उनके प्रमाण पत्र में दर्ज रोल कोर्ड 7117 उनके महाविद्यालय का नहीं है. दूसरा मामला : रजौन के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मंड़नी अनुसूचित जाति टोला में ही पदस्थापित सारिका पाटनी का है. उनके द्वारा समर्पित प्रमाण पत्र की सूची में उनके द्वारा इंटर उत्तीर्ण होने का वर्ष 1993 (कला) रोल कोड 813, रोल नंबर 30640 एवं सुचीकरण संख्या 15991 / 91 है.
पंच प्रज्ञान कॉलेज रांची बतलायी है, पर कॉलेज के पत्रांक जी / 83/ 15 दिनांक 22/5/15 के माध्यम से कॉलेज ने यह जानकारी दी है कि 1993 में यह आकड़ा सारिका पाटनी का नहीं बल्कि सरिता पाटनी का है. तीसरा मामला : रजौन प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकरोसन का है. इन्होंने अपना जो शैक्षणिक प्रमाण पत्र दिया है. उसमें दिवाकर कुमार पिता प्रवीण कुमार, माता कुमकुम कुमारी, ग्राम पोस्ट मदौस भाया सिमरी, थाना व जिला शेखपुरा है. यह दूसरे का है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC