Advertisement

वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना | राष्ट्रीयप्रगति पार्टी ने शुक्रवार को चिंतन बैठक कर वित्तरहित शिक्षाकर्मियों की मांग को जायज बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो.अमर कांत साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही उन्हें अनुदान देने की शुरुआत की थी। लेकिन चार वर्षों से अनुदान नहीं मिल रहा। 

अब छात्र तैयार करेंगे शिक्षकों का फीड बैक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमशेदपुर। वर्कस कॉलेज के छात्र अब अपने शिक्षकों का फीड बैक भी देंगे। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीपी शुक्ला ने दी।

उन्होंने कहा ये इसलिए लागू किया गया है ताकि शिक्षा की व्यवस्था में गुणवत्ता आ सके। उन्होंने कहा कि छात्रों की हमेशा शिकायत रहती थी कि कई शिक्षक नहीं पढ़ाते हैं, कई का कोर्स नहीं पूरा हो पाता है।

हथुआ में फर्जी कंप्यूटर शिक्षक की जांच शुरू : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


हथुआ : अवैध रूप से कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक की जांच हथुआ प्रखंड के मध्य विद्यालयों में शुरू हो गयी है. बापू मध्य विद्यालय, हथुआ, मध्य विद्यालय, मछागर लछिराम के हेडमास्टरों को ऐसे कंप्यूटर शिक्षकों को विद्यालय में आने पर रोक लगा देने का आदेश दिया गया है. 

विद्यालयों में फर्जी शिक्षक दिखा तो एचएम फंसेंगे : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

फर्जीवाड़ा : कंप्यूटर शिक्षकों की बढ़ीं मुश्किलें

गोपालगंज : जिले के मध्य विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस विद्यालय में अब कंप्यूटर शिक्षक पाये जायेंगे, उस विद्यालय के हेडमास्टर पर कार्रवाई की जायेगी. 
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कंप्यूटर शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है. सिस्टम टेक संस्था की तरफ से अगस्त, 2014 से कार्यरत जिले के 185 स्कूलों में इन शिक्षकों के भविष्य दावं पर लग गये हैं. कंप्यूटर शिक्षकों को संस्था की तरफ से मानदेय का भुगतान देना था, जिसमें दिसंबर, 2014 में कुछ शिक्षकों को चेक जरूर दिया गया, लेकिन वह बाउंस कर गया.

वेतनमान की खुशी में शिक्षकों ने निकाला विजय जुलूस : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सूत्र, धोरैया, (बाका) : राज्य सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिये जाने की खुशी में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शिक्षकों ने वेतनमान की खुशी में ऐतिहासिक विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस धोरैया बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा। इस दौरान शिक्षकों ने जुलूस में अबीर गुलाल उड़ाते हुए मिठाईया बाटी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिंदाबाद के नारे लगाये।

फर्जी नियोजन मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी । इंटरमीडिएट विज्ञान में फेल रहने के बावजूद शिक्षक पद पर नियोजित होने के लिए प्रथम श्रेणी का फर्जी अंकपत्र का सहारा लेने वाले एक फर्जी शिक्षक अमरजीत कुमार पर आखिरकार गाज गिर ही गई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ¨सह ने फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नियोजन कराने वाले शिक्षक अमरजीत कुमार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वर्ष 2014 में जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा अमरजीत कुमार का शिक्षक पद पर नियोजन किया गया था।

शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करें : मनीष : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सूत्र, बेलदौर : पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रखंड स्तरीय सेमिनार शनिवार को स्थानीय गांधी इंटर विद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने की। सेमिनार का उद्घाटन संघ के प्रदेश महासचिव केशव कुमार, जिला अध्यक्ष नंदन कुमार यादव, सचिव मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सुपौल। विभिन्न प्रकार की स्थानीय समस्याओं से जूझ रहे नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करते हुए आरडीओ छातापुर को अपनी आठ सूत्री मागों का ज्ञापन सौंपा। बिहार राज्य पंचायत/ नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रख्ाड अध्यक्ष महेश कुसियैत ने बताया कि प्रखण्डाधीन नियोजित शिक्षक विभिन्न तरह की परेशानियों से त्रस्त हैं।

फर्जी प्रमाण पत्र पर बजा रहे ड्यूटी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीतामढ़ी़। एक ओर जहां सरकार द्वारा शिक्षकों के शैक्षणिक - प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराया जा रहा है, औरं फर्जी प्रमाण पत्रधारी शिक्षकों को त्याग पत्र देने का निर्देश दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए जिले में दलालों का रैकेट सक्रिय है, जो अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर मोटी रकम की बदौलत फर्जी शिक्षकों की नौकरी बरकरार रखने में कामयाब हो रहे है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच के लिए गठित निगरानी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।

शिक्षकों को नहीं मिल रहा है वेतन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सहरसा। सरकार एवं विभागीय उदासीनता के कारण नियोजित शिक्षकों को कई माह से वेतन नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार पंचायत शिक्षकों को जहां सात महीनों से वेतन नहीं मिला है। वहीं प्रखंड शिक्षकों पांच माह से वेतन की बाट जोह रहे हैं। शिक्षक संघ के आंदोलन एवं शिक्षा अधिकारियों का वार्ता का भी कोई प्रतिफल सामने नहीं आ सका। शिक्षक नेता दीपक कुमार सिंह ने कहा कि मुस्लिम शिक्षकों का ईद का जश्न वेतन के कमी के कारण फीका पर गया। आगे बकरीद की कुर्बानी पर भी इसका असर पड़ेगा।

नियोजन प्रक्रिया से आक्रोश, मदरसा में जड़ा ताला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंदरबाड़ी अंतर्गत मदरसा तुल बनात गरीब नवाज टुपामाड़ी मदरसा संख्या 1237 में बुधवार को मदरसा कमेटी व ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें दो शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और मदरसा में ताला जड़ दिया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष नईमउद्दीन ने की।

महिलाओं के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं : नीतीश कुमार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि आधी आबादी (नारी) के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. सचिवालय संवाद में रिमोट का बटन दबाकर एचडीएफसी बैंक की चार नयी शाखाओं यथा कतीरा शाखा आरा, सहरसा शाखा सहरसा, सगुना मोड शाखा पटना तथा ऑल वुमेन ब्रांच आशियाना नगर पटना का शुभारंभ करते हुये कहा कि आधी आबादी के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है.

जन शिकायतों के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नालंदा । डीएम डा. त्यागराजन ने अपने पहले ही साप्ताहिक जनता दरबार में मामलों का निष्पादन करने के दौरान अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों से संबंधित मामले के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले उन्होंने कई मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जन शिकायत से संबंधित मामले का यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया

विद्यालयों के निरीक्षण से शिक्षकों में रहा हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सिवान। प्रख्ाड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंद्रौली व उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमासी का औचक निरीक्षण किया। करमासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चार बाइक आफिस में खड़ी की गई थी। दिन के डेढ़ बजे सभी बच्चे विद्यालय परिसर में खेल रहे थे, जबकि सभी शिक्षक एक जगह बैठकर बातचीत में मशगूल थे। स्कूल की शिक्षिका प्रीति कुमारी बिना सूचना के तीन दिनों से अनुपस्थित है। वही शिक्षक कमलेश कुमार एचएम को दूरभाष पर सूचना देकर बीएलओ के दायित्व के कारण बाहर बताए गए। मंद्रौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल आठ में मात्र चार ही शिक्षक उपस्थित थे।

मदरसा शिक्षकों को वेतन देने की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीतामढ़ी। भाजपा नगर मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अख्तर हुसैन राजा ने एक बयान जारी कर कहा है कि वर्ष 1987 में ही 986 मदरसा को बिहार मदरसा बोर्ड से मान्यता दिया। मगर 205 मदरसों के शिक्षकों के समक्ष 28 वर्षो से पठन-पाठन में लगे रहने के बावजूद भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। उन्होने कहा कि 15 फरवरी वर्ष 2011 में सरकार के पत्रांक 162 के माध्यम से

स्कूल में बहाल करनेवाली संस्था की बढीं मुश्किलें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज : फर्जीवाड़े के आधार पर स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के रेकॉर्ड को जांच टीम ने दो दिनों के भीतर तलब किया है. जांच कर रही टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है. फर्जी बहाली मामले में शिक्षा विभाग भी अब कार्रवाई में जुट गया है. जांच टीम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कहा है कि जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत फर्जी कंप्यूटर शिक्षकों को विद्यालय में प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगाएं. बीइओ ने फर्जी कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन से जुड़े रेकॉर्ड तलब किया गया है. 

शिक्षक संघ ने आंदोलन किया स्थगित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ फारबिसगंज के द्वारा मंगलवार को द्विजदेनी मैदान में अनुमंडल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्यानंद पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास व गणमान्य लोगो के पहल पर संघ ने शिक्षक के साथ हुए मारपीट की घटना को लेकर घोषित कार्यक्रम व आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।

वित्तरहित शिक्षकों ने किया नंग-धड़ंग प्रदर्शन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य सरकार की उपेक्षा से आक्रोशित राज्य के 240 सम्बद्ध डिग्री एवं 500 इंटरमीडिएट महाविद्यालयों के हजारों वित्त रहित शिक्षाकर्मियों ने बुधवार को विधानमंडल के घेराव के दौरान नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया। गंजी जांघिया पहने प्रदर्शनकारी गले में अपनी मांगों से संबंधित तख्ती लटकाए हुए थे। समान काम के लिए समान वेतन दो,अनुदान नहीं वेतन दो,पांच वर्षो के बकाए अनुदान का शीघ्र एकमुश्त भुगतान करो, सेवानिवृति की उम्र-सीमा पांच वर्ष बढ़ाने समेत अन्य मांगों से संबंधित नारे वे लगा रहे थे।

Good news 7th pay commission Highlights : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Good news  7th pay commission
HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED
by http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

1. Pay scales are calculated on the basis of pay drawn pay in pay band + GP + 100% DA by employee as on 01-01-2016
2. 7th CPC report should be implemented w.e.f. 01-01-2016

Good news 7th pay commission Highlights : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Good news  7th pay commission
HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED
by http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

1. Pay scales are calculated on the basis of pay drawn pay in pay band + GP + 100% DA by employee as on 01-01-2016
2. 7th CPC report should be implemented w.e.f. 01-01-2016

UPTET news