Advertisement

नियोजन प्रक्रिया से आक्रोश, मदरसा में जड़ा ताला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंदरबाड़ी अंतर्गत मदरसा तुल बनात गरीब नवाज टुपामाड़ी मदरसा संख्या 1237 में बुधवार को मदरसा कमेटी व ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें दो शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और मदरसा में ताला जड़ दिया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष नईमउद्दीन ने की।
इस मौके पर मदरसा कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मदरसा के हेड मौलवी महबुबुल आरफी, सेक्रेट्री अताउर्रहमान ने मनमानी व पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध रुप से हाफिज व मैट्रिक ¨हदी शिक्षक की बहाली की है। बहाली को लेकर आज तक कमेटी के सदस्येां व ग्रामीणों को सूचना तक नहीं दी गई। यह बहाली की अवैध प्रक्रिया है। बैठक में मदरसा सदर नईमद्दीन, मजहरुल हसन, मुजफ्फर आलम, बाबुल अपसार, इब्राहिम राही, जावेद इकबाल उपु्र गामा, जमील अख्तर, वार्ड सदस्य इमरान आलम, अमीनउद्ददन, अख्तर हुसैन, मंजुर आलम, इमराज मुजफ्फर, जफरुल आलम, फरीद आलम, एहतसाम अनवर, मुकेश आलम, सिकंदर आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।----------इनसेट ---------

हेड मौलवी के पुत्र व सेक्रेटरी की बहू का हुआ नियोजन

- मौके पर मौजूद कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों ने बताया कि आज की बैठक की सूचना मदरसा के हेड मौलवी व मदरसा के सेक्रेट्री को दी गई थी। ¨कतु दोनों अनुपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मदरसा कमेटी के सदर नईमउद्दीन सहित बाकी सदस्यों ने बताया कि आज की बैठक के दौरान जानकारी मिली की जुलाई माह में ही मैट्रिक पद के लिए बहाली की गई है। नियोजित अभ्यर्थी हेड मौलवी का अपना पुत्र है। दूसरी बहाली मौलवी के लिए हुई। वह भी मदरसा सेक्रेट्री की बहू है। इस बात की जानकारी होते ही बैठक हंगामा में तब्दील हो गई। मौजूद लोगों ने चेयरमैन मदरसा बोर्ड, पटना, जिलाधिकारी किशनगंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिलिपि सौंपने का निर्णय लिए और मदरसा में ताला बंदी ताला जड़ दिया।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates