Advertisement

स्कूल में बहाल करनेवाली संस्था की बढीं मुश्किलें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज : फर्जीवाड़े के आधार पर स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के रेकॉर्ड को जांच टीम ने दो दिनों के भीतर तलब किया है. जांच कर रही टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है. फर्जी बहाली मामले में शिक्षा विभाग भी अब कार्रवाई में जुट गया है. जांच टीम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कहा है कि जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत फर्जी कंप्यूटर शिक्षकों को विद्यालय में प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगाएं. बीइओ ने फर्जी कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन से जुड़े रेकॉर्ड तलब किया गया है. 
विद्यालय में किस आधार पर उन्हें शैक्षणिक कार्य करने की अनुमति दी गयी, इसका ब्योरा भी मांगा गया है. जांच शुरू होते ही कंप्यूटर शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गयी है. वहीं, स्कूलों में बहाल करनेवाली संस्था की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं.
डीइओ से बहाली का साक्ष्य : कंप्यूटर शिक्षकों के फर्जीवाड़े की जांच कर रहे डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने डीइओ को पत्र लिख कर कहा है कि सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में निजी व्यक्ति कार्यरत हैं. निजी व्यक्तियों का प्रवेश गैर संवैधानिक होता है.  
शिक्षा विभाग की तरफ से सिस्टम टेक या एएस टच सेल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में शिक्षक के रूप में निजी व्यक्तियों को प्रशिक्षण देकर विद्यालय में प्रवेश करने का कोई आदेश हो तो उसे उपलब्ध कराएं.
मानदेय मांगने गये शिक्षक को बनाया बंधक
सिस्टम टेक संस्था के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नियुक्त कंप्यूटर शिक्षक कुचायकोट के रहनेवाले जितेंद्र कुमार गुप्ता, करमैनी में कार्यरत शिक्षिका रोमा कुमारी तथा ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित मध्य विद्यालय की शिक्षिका पिंकी कुमारी गुरुवार को अपसेंटी लेकर शहर के जादोपुर रोड स्थित सिस्टम टेक संस्था गये थे, जहां जितेंद्र ने पिछले कई महीनों से बकाया मानदेय का भुगतान मांगा. भुगतान देने से संस्था के द्वारा इनकार किया गया. 
इस पर दोनों तरफ से गाली-गलौज और हाथापाई होने लगी. सिस्टम टेक के कर्मियों ने अपने शिक्षक जितेंद्र गुप्ता को बंधक बना लिया. पिंकी और अन्य साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने घटना की जानकारी नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह को दी. 
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिक्षक को छुड़ा कर थाना लाया. उधर, मकान मालिक के घर की महिला थाना पहुंच कर शिक्षक पर चेन चोरी करने का आरोप लगाने लगी. महिला का आरोप था कि शिक्षक मेरे गले से चेन की चोरी कर रहा था, तभी लोगों ने पीटा. पुलिस दोनों पक्षों के बयान को सुनने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, शिक्षक सिस्टम टेक के बीडीएम मनीष कुमार तथा कविंद्र राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.
झड़प के बाद हरकत में आया विभाग
झड़प के बाद जब पुलिस मामले की जांच में जुटी, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुलाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने मामले की पूरी जानकारी ली. 
उन्होंने संस्था के द्वारा दिखाये जो रहे अधिकृत पत्र के बारे में पूर्व डीइओ का मामला बता कर किनारा कर लिया. पत्र में भी में भी स्पष्ट निर्देश है कि सिस्टम टेक कंपनी के द्वारा कंप्यूटर शिक्षकों के खर्च का भुगतान किया जायेगा. कंपनी कहां से भुगतान करेगी यह उसका मामला है.
 डीइओ ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश से पूरे मामले की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates