Advertisement

जन शिकायतों के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नालंदा । डीएम डा. त्यागराजन ने अपने पहले ही साप्ताहिक जनता दरबार में मामलों का निष्पादन करने के दौरान अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों से संबंधित मामले के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले उन्होंने कई मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जन शिकायत से संबंधित मामले का यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया
ताकि अनावश्यक रूप से किसी को परेशानी न उठानी पड़ी। जनता दरबार में छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आंगनबाड़ी, राशन कूपन आदि से संबंधित मामले आए। हिलसा प्रखंड के मुरली गढ विद्यालय समय से नहीं खुलने एवं पढ़ाई-लिखाई की अव्यवस्था की शिकायत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के साथ शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया। इसी तरह शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी, प्रधानाध्यापक व समन्वयकों द्वारा ठीक से काम नहीं करने की शिकायत पर डीएम ने डीईओ को तत्काल इस पर कार्रवाई करने को कहा। नेशनल हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत की।
इस पर डीएम ने डीपीओ को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा। जनता दरबार में अपर समाहत्र्ता जगदीश प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक मो. कासिम, वरीय उप समाहत्र्ता प्रमोद कुमार के अलावा सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
-----------------
तटबंधों की मरम्मत को दिया निर्देश
बिहारशरीफ : डीएम डा. त्यागराज एसएम ने गुरुवार को समाहरणालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में आए बाढ़ व उससे उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रभावकारी तरीके से राहत व बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया। बाढ़ग्रस्त इलाकों में हुए क्षति का सही तरीके से आकलन कर एवं प्रत्येक पीड़ित तक उचित मुआवजा पहुंचाने को कहा। बैठक में अपर समाहत्ता जगदीश प्रसाद सिंह, खुर्शीद आलम, आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी मणिभूषण किशोर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने कहा कि खरीफ मौसम में अनियमित मानसून एवं सूखा की स्थिति में किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से डीजल अनुदान का प्रत्येक प्रखंड में वितरण किया जा रहा है। डीजल अनुदान के लिए नालंदा जिला को तीन करोड़ 16 लाख की राशि प्राप्त हुई जिसे प्रखंडों में उप आवंटित किया जा चुका है।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates