Advertisement

फर्जी नियोजन मामले में शिक्षक पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी । इंटरमीडिएट विज्ञान में फेल रहने के बावजूद शिक्षक पद पर नियोजित होने के लिए प्रथम श्रेणी का फर्जी अंकपत्र का सहारा लेने वाले एक फर्जी शिक्षक अमरजीत कुमार पर आखिरकार गाज गिर ही गई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ¨सह ने फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नियोजन कराने वाले शिक्षक अमरजीत कुमार के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वर्ष 2014 में जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा अमरजीत कुमार का शिक्षक पद पर नियोजन किया गया था।
नियोजन के समय से ही अमरजीत कुमार जमा दो उच्च विद्यालय, बिस्फी में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पटना उच्च न्यायालय ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नियोजित शिक्षकों को आम क्षमादान देते हुए 24 जून से 09 जुलाई तक त्याग पत्र देने का अवसर प्रदान किया था। इस अवधि में त्याग पत्र देने वाले फर्जी शिक्षकों पर न तो प्राथमिकी दर्ज की जानी थी और न ही वेतन मद में प्राप्त की गई राशि की ही वसूल की जानी थी। लेकिन उक्त अवधि का लाभ भी नहीं उठाने के कारण फर्जी तरीके से नियोजित शिक्षक अमरजीत कुमार अब बुरी तरीके फंस गए है। इन्हें अब प्राथमिकी की मार झेलनी पड़ी है। निगरानी विभाग की जांच में यह पाया गया कि अमरजीत कुमार वर्ष 1997 में मारवाड़ी कालेज, दरभंगा से इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे- इनका रौल कोड-5104 तथा रौल नं.-10,441 था। इन्हें इस परीक्षा में महज 268 अंक प्राप्त होने के कारण अनुतीर्ण घोषित किया गया था। लेकिन इन्होंने नियोजन के लिए इंटरमीडिएट विज्ञान का जो फर्जी अंकपत्र का उपयोग किया उसमें प्राप्तांक 555 तथा प्रथम श्रेणी दर्शया गया है। जिस कारण इनके खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अमरजीत कुमार द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब निगरानी विभाग ने उनके अंक पत्र का सत्यापन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से कराया। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि अमरजीत कुमार द्वारा साजिश पूर्वक फर्जी अभिलेखों का सृजन व प्रस्तुत कर शिक्षक की नौकरी प्राप्त किया गया है, जिसमें अन्य अज्ञात की सहभागिता भी प्रतीत हो रही है। इस कांड का घटना स्थल जिला परिषद मधुबनी नियोजन इकाई कार्यालय तथा घटना अवधि वर्ष 2014 से अद्यतन उल्लेख किया गया है।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

UPTET news

Blogger templates