सीतामढ़ी : नगर पंचायत,बैरगनिया में बिना आवेदन व किसी सूचना के माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियोजन कर दिया गया है.
इसको लेकर प्रखंड के अशोगी छपरा गांव निवासी हरेंद्र चौधरी के पुत्र आम प्रकाश कुमार ने डीएम को एक आवेदन देकर मामले की जांच कराने की गुहार लगायी है. आवेदक ने डीएम से बताया है कि नपं बैरगनिया में माध्यमिक शिक्षक के सामाजिक विज्ञान के पद पर नियोजन के लिए उन्होंने एक आवेदन किया था. सामाजिक विज्ञान के लिए मात्र दो आवेदन पड़ा था, जिसमें उनका व एक महिला अभ्यर्थी का आवेदन शामिल था.