Advertisement

CBSE तैयार कराएगा यंग वॉरियर:अब गुरु और शिष्य लड़ेंगे कोरोना से जंग, यूनिसेफ और खेल व युवा मंत्रालय के सहयोग से तैयार हो रहा कार्यक्रम

 कोरोना की लड़ाई में CBSE की बड़ी तैयारी की जा रही है। यंग वॉरियर की पूरी फौज तैयार की जा रही है। यंग वॉरियर तैयार करने के यूनिसेफ और खेल व मंत्रालय के सहयोग से कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। CBSE ने प्राचार्यों से कहा है कि 10 से 30 वर्ष तक के छात्रों और टीचरों को इस विशेष प्रोग्राम में शामिल किया जाए। ऐसे छात्रों और टीचरों को कोरोना की लड़ाई में आगे लाया जाएगा और वह कोरोना के वॉरियर बनकर काम करेंगे।

अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को करें शामिल

CBSE ने कहा कि स्कूल के प्राचार्य अधिक से अधिक छात्रों और शिक्षकों को इस अभियान में शामिल करें। CBSE ने कहा है कि यंग वॉरियर तैयार करने का मकसद लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करना है। इसमें शामिल छात्र और शिक्षक खुद को तो सुरक्षित रख सेकेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। वह अपने आसपास और घरवालों को भी कोरोना से बचाव के तरीके बताएंगे। यूनिसेफ और खेल व युवा मंत्रालय के सहयोग से यह कार्यक्रम तैयार किया गया है। CBSE ने प्राचार्यों से कहा है कि 10 से 30 वर्ष तक के छात्रों और शिक्षकों को इसमें शामिल करने को कहा गया है। जिसके बाद तैयारी चल रही है। यंग वॉरियर के लिए यूनिसेफ और खेल व युवा मंत्रालय के सहयोग से 10 से 30 वर्ष तक के छात्र और शिक्षक को विशेष ट्रेंड किया जाएगा।

UPTET news

Blogger templates