भागलपुर। कार्यालय संवाददाता
टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के आदेश पर कुलसचिव द्वारा शुक्रवार को विवि आईआरपीएम विभाग के प्राध्यापक एसडी झा एवं विवि इतिहास विभाग के वरीय लेक्चरर डॉ. राजशेखर को कारण बताओ नोटिस जारी किया
गया है। नोटिस में कहा गया है कि 18 मई को कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में दोनों शिक्षक उपस्थित नहीं थे। जबकि वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित होने के लिए 17 मई को ही पत्र जारी कर दिया गया था। इन्हें तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।