Advertisement

मेधा सूची नियोजन इकाई से मांगे शिक्षा विभाग: संघ

 तेघड़ा। निज प्रतिनिधि

प्रखंड के शिक्षकों का सभी प्रमाणपत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा है। कुछ शिक्षक हैं जिनकी मेधा सूची कार्यालय को नहीं मिल पायी है। लेकिन, मेधा सूची नियोक्ता या नियोजन इकाई को रखना है। ये बातें बिहार

राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार व सचिव सूरज कुमार पासवान ने कहीं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शिक्षकों से मेधा सूची की मांग करना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों का सभी प्रमाणपत्र शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। विभाग के द्वारा तैयारी के क्रम में सूची की मांग की गई है। वैसे शिक्षक जो अपना प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं करेंगे अथवा पोर्टल पर अपलोड किए जाने पर जिनका प्रमाणपत्र फर्जी पाया जाएगा वैसे शिक्षकों पर ही कार्रवाई की जानी है। उन्होंने बताया कि तेघड़ा प्रखंड के सभी शिक्षकों का फोल्डर निगरानी विभाग के पास जमा है। सूची में अंकित शिक्षकों की मेधा सूची अप्राप्त है। ऐसे में विभाग को नियोक्ताओं या नियोजन इकाई से मेधा सूची प्राप्त करनी चाहिए, न कि शिक्षकों से। शिक्षक नेताओं ने कहा कि ऐसे में अगर विभाग द्वारा शिक्षकों पर कार्रवाई की जाती है तो वे आन्दोलन का रास्ता पकड़ेंगे।

UPTET news

Blogger templates