Advertisement

96 शिक्षक के नौकरी मंडरा संकट

 96 शिक्षक के नौकरी मंडरा संकट

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): शिक्षक नियोजन इकाई की लापरवाही के कारण दर्जनों शिक्षकों की नौकरी संकट में आ गई है। वर्ष 2006 से 2015 तक बहाल हुए शिक्षकों में से 96 शिक्षक ऐसे है जिनका शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों

का फोल्डर निगरानी विभाग तक नहीं पहुंच सका है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सियाशरण प्रसाद ने ऐसे शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराया है। सूची में सबसे ज्यादा कनौदी, टेलवा, बलियाडीह, बाराजोर के अलावा नगर के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हैं। 96 शिक्षक में से 2015 में बहाल हुए 36 उर्दू शिक्षक, 2012 में बहाल हुए 6 शिक्षक, अनुकंपा के चार शिक्षक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी शामिल है। बताया जाता है कि कनौदी पंचायत नियोजन इकाई के केंदुआर के दो, सिमुलतला के एक, ढ़ोढ़री के एक, नागवे के तीन, सियाटांड के चार, जरीडीह के दो, धोटारी के दो, कनौदी के दो, टेलवा पंचायत नियोजन इकाई के टेलवा के एक, चरैया के एक, बुढ़ीवारी के दो, धासीतरी के एक, धवठिया के दो, टेलवा के दो, बरौधिया के एक, गादी टेलवा के एक, पाण्डेयडीह के दो, मंझियाकुरा के दो, दुमकवा के दो, पथलचपरी के एक, टेलवा बाजार के एक, चौधरिया के दो, बाराजोर नियोजन इकाई के गिद्धको के दो, छुछुनरिया के एक, नया आबादी गिद्धको के एक, ललमटिया के दो , खुरंडा के बस्तियाडीह के दो, बलियाडीह नियोजन इकाई के बलियाडीह हरिजन टोला के एक, आदिवासी टोला के एक, बलियाडीह के एक, सिमराटांड के एक, नारगंजो के एक, अनुग्रह मध्य विधालय के दो, मकतब बाबुबांक के दो, पुरानी बाजार मकतब के एक, बैजलपुरा के एक, बलियाडीह उर्दू के तीन, टहवा के तीन, बाराजोर के तीन, इस्लामपुर के दो, रामडीह के दो, तुम्बापहाड़ के दो, धोरिकबा के चार, पुरानकाडीह के एक, सतीघाट के पांच, मकतब रामडीह के एक, मकतब टेलवा बाजार के एक, नया प्राथमिक विद्यालय नारगंजो के एक, औरैया के एक, कावर उर्दू के एक, केशोपुर के एक, मछिन्द्रा के एक, पिपरा के एक, हरना के एक आदि विद्यालय के शिक्षकों का नाम शामिल है। 

UPTET news

Blogger templates