Advertisement

फर्जी शिक्षकों की अब खैर नहीं:बांका के स्कूलों में नियुक्त 21 फर्जी शिक्षक पर लटकी कार्रवाई की तलवार, दर्ज होगी प्राथमिकी

 बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में कई सालों से फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई अब तेज हो गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह के आदेश पर सभी जिलों के एनआसी पर ऐसे शिक्षकों की सूची प्रकाशित की गई है। जिसमें शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के कामतपुर व मिर्जापुर पंचायत के 21 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

इन शिक्षकों पर कार्रवाई के आसार
फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई को देखकर शिक्षक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मिर्जापुर पंचायत के जोगनी के दो शिक्षक, मध्य विद्यालय मिर्जापुर के एक शिक्षक, रंगनिया के एक शिक्षक, गोरई के एक शिक्षक, सोनडीहा के दो शिक्षक, डाका के एक शिक्षक, गोपालपुर के एक शिक्षक, योगनी उर्दू के दो शिक्षक सहित 21 फर्जी शिक्षको पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है।

फर्जी शिक्षकों की संख्या ज्यादा
इन शिक्षकों को विभाग ने अपने सर्टिफिकेट निर्धारित फोल्डर में जमा करने का कई मौका भी दिया था। परंतु नियोजन इकाई से घालमेल व मिलीभगत से ऐसे शिक्षक अपने आप को अब तक बचाए हुए थे। फर्जी शिक्षको पर कार्रवाई शुरू होते देखकर अन्य फर्जी शिक्षको में भी हड़कंप मचा हुआ है। कई शिक्षक खुद को बचाने के लिए आला अफसरों के दफ्तर में चक्कर काटने लगे हैं। वे किसी भी हालत में अपनी नौकरी बचाए रखना चाहते हैं। बांका जिले में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जो फर्जी सर्टिफिकेट जमा कर नौकरी कर रहे हैं।

UPTET news

Blogger templates