Advertisement

दरभंगा के तीन प्रखंडों ने ही शत-प्रतिशत सौंपा है फोल्डर

 दरभंगा। एक प्रतिनिधि

जिले के नियोजित शिक्षकों के योग्यता संबंधी प्रमाणपत्रों का फाइल फोल्डर निगरानी विभाग को सौंपे जाने का मामला इन दिनों चर्चा में आ गया है। अब तक जिले के मात्र तीन प्रखंडों से ही निगरानी विभाग को शत-प्रतिशत शिक्षकों का

फाइल फोल्डर सौंपा जा चुका है, जबकि तीन प्रखंडों की स्थिति को विभागीय तकनीकी कमी के कारण शून्य दिखाया जा रहा है। इसमें दरभंगा नगर भी शामिल है। इन तीनों प्रखंडों के शिक्षक-शिक्षिकाएं विभिन्न तरह की अफवाहों को लेकर काफी परेशान हैं। लेकिन विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों की ओर से बयान जारी कर सभी शिक्षकों को शांतिपूर्वक रहने की अपील की गयी है और इससे हताश होने की आवश्यकता पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की गयी है। जिले के हायाघाट, मनीगाछी एवं घनश्यामपुर प्रखंड के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के फाइल फोल्डर निगरानी विभाग को सौंपे जा चुके हैं। वहीं, बिरौल से 739, गौड़ाबौराम से 343, हायाघाट से 463 में 463, मनीगाछी में 497 में 497, घनश्यामपुर में 438 में 438, सिंघवाड़ा में 690, किरतपुर में 133, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 206, बहेड़ी में 933, जाले में 555, कुशेश्वरस्थान में 320, दरभंगा नगर से शून्य, हनुमाननगर से 202, तारडीह से 72, बहादुरपुर से 476, बेनीपुर से 531, अलीनगर से शून्य, केवटी से 321 तथा सदर प्रखंड से फाइल फोल्डर की संख्या शून्य बताई जा रही है। जिन तीन प्रखंडों से फाइल फोल्डर देने वाले स्थिति में शून्य दर्शाया जा रहा है वह विभाग की ओर से बरती गई शिथिलता के कारण है, न कि इसमें शिक्षक-शिक्षिकाएं दोषी हैं।

UPTET news

Blogger templates