Advertisement

हाईकोर्ट ने बिहार के प्राइमरी स्कूलों में 94000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रोकी, राज्य सरकार से किया जवाब तलब

पटना. हाइकोर्ट (High Court) ने राज्य के प्राइमरी स्कूलों में  94000 प्राथमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर  फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. नीरज कुमार व अन्य की रिट याचिकाओं पर जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय (Justice Anil Kumar Upadhyay) ने सुनवाई की.
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने 15 जून, 2020 को एक आदेश पारित करते हुए कहा कि दिसम्बर, 2019 में सीटीईटी पास उम्मीदवार इस परीक्षा में नहीं भाग ले सकते हैं.

अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी
हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को बताने को कहा है कि विज्ञापन
निकालने के बाद क्या नियमों में बदलाव हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से पूरे राज्य में लगभग 94 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस मामले पर अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी.



पटना हाई कोर्ट ने प्राइमरी टीचर बहाली प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए सरकार को 4 सितंबर तक जवाबी हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया है. न्यायमूर्ति डॉ अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने नीरज कुमार सहित 71 सीटीईटी परीक्षा पास उम्मीदवारों की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई की.
बता दें कि बिहार में 94000 प्राथमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया के नियमों में बदलाव को चुनौती देने वाली याचिका दायर की गई थी. इसकी सुनावाई के दौरान हाईकोर्ट ने शिक्षक बहाली पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब करते हुए मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 4 सितबंर तय की है. 

UPTET news

Blogger templates