जिले के 12 प्रधानाध्यापकों सहित 50 शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानान्तरण का
लाभ दिया गया है। इसके तहत सभी को सुविधायुक्त विद्यालयों में स्थानांतरित
किया गया है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने मंगलवार
को पत्र जारी किया है।
मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान पद पर कार्यरत सात शिक्षक-शिक्षिका, स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान पद पर कार्यरत नौ शिक्षक-शिक्षिका, 34540 श्रेणी में पदस्थापित 22 शिक्षक-शिक्षिका और 12 प्रधानाध्यापकों को जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्थानांतरित किया गया है। जानकारी हो कि नियमित शिक्षकों को पूरी सेवावधि में दो बार ऐच्छिक स्थानान्तरण लेने की सुविधा है। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने स्थानान्तरण प्रक्रिया पर कहा कि जो मानक ऐच्छिक स्थानान्तरण के लिए निर्धारित किये गये हैं, वह काफी जटिल है। शिक्षकों को पूरी सेवावधि में मात्र दो ऐच्छिक स्थानान्तरण का लाभ देय है, लेकिन आनुपातिक रिक्ति के विरुद्ध ऐच्छिक स्थानान्तरण का लाभ दिये जाने से काफी संख्या में शिक्षकों को अपने विद्यालय पदस्थापन में समझौता करना पड़ता है। इससे उन्हें ऐच्छिक स्थानान्तरण का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं, स्थानान्तरण समिति की लगातार बैठक नहीं होने से शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इनका हुआ है तबादला
कुमार दीपक का स्थानांतरण दरबारी सिंह मध्य विद्यालय- सुल्तानगंज, गोपाल प्रसाद शर्मा का मध्य विद्यालय घुसकी टोला- नवगछिया, संजय कुमार सिंह का मध्य विद्यालय सारथ- गोराडीह, अवध किशोर सिंह का मध्य विद्यालय कदवाथान- नवगछिया, डॉ. दिनेश कुमार का उर्दू मध्य विद्यालय खीरीबांध- जगदीशपुर, रोहित पोद्दार का मध्य विद्यालय मुस्तफापुर- जगदीशपुर, वीरेंद्र कुमार का मध्य विद्यालय अराजी कनकैथी- जगदीशपुर, कपूर कुमार राम का मध्य विद्यालय ढोलबज्जा- नवगछिया, अजीत कुमार का मध्य विद्यालय दराधीबादरपुर- नाथनगर, कामेश्वर कुमार का मध्य विद्यालय बाबूपुर पोद्दार टोला- सबौर और आसिफ हुसैन का मध्य विद्यालय सलेमपुर- पीरपैंती, अमरेंद्र कुमार घोष का मध्य विद्यालय दोस्तैनी बड़ी- गोराडीह में तबादला किया गया है।
मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान पद पर कार्यरत सात शिक्षक-शिक्षिका, स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान पद पर कार्यरत नौ शिक्षक-शिक्षिका, 34540 श्रेणी में पदस्थापित 22 शिक्षक-शिक्षिका और 12 प्रधानाध्यापकों को जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्थानांतरित किया गया है। जानकारी हो कि नियमित शिक्षकों को पूरी सेवावधि में दो बार ऐच्छिक स्थानान्तरण लेने की सुविधा है। प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने स्थानान्तरण प्रक्रिया पर कहा कि जो मानक ऐच्छिक स्थानान्तरण के लिए निर्धारित किये गये हैं, वह काफी जटिल है। शिक्षकों को पूरी सेवावधि में मात्र दो ऐच्छिक स्थानान्तरण का लाभ देय है, लेकिन आनुपातिक रिक्ति के विरुद्ध ऐच्छिक स्थानान्तरण का लाभ दिये जाने से काफी संख्या में शिक्षकों को अपने विद्यालय पदस्थापन में समझौता करना पड़ता है। इससे उन्हें ऐच्छिक स्थानान्तरण का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं, स्थानान्तरण समिति की लगातार बैठक नहीं होने से शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इनका हुआ है तबादला
कुमार दीपक का स्थानांतरण दरबारी सिंह मध्य विद्यालय- सुल्तानगंज, गोपाल प्रसाद शर्मा का मध्य विद्यालय घुसकी टोला- नवगछिया, संजय कुमार सिंह का मध्य विद्यालय सारथ- गोराडीह, अवध किशोर सिंह का मध्य विद्यालय कदवाथान- नवगछिया, डॉ. दिनेश कुमार का उर्दू मध्य विद्यालय खीरीबांध- जगदीशपुर, रोहित पोद्दार का मध्य विद्यालय मुस्तफापुर- जगदीशपुर, वीरेंद्र कुमार का मध्य विद्यालय अराजी कनकैथी- जगदीशपुर, कपूर कुमार राम का मध्य विद्यालय ढोलबज्जा- नवगछिया, अजीत कुमार का मध्य विद्यालय दराधीबादरपुर- नाथनगर, कामेश्वर कुमार का मध्य विद्यालय बाबूपुर पोद्दार टोला- सबौर और आसिफ हुसैन का मध्य विद्यालय सलेमपुर- पीरपैंती, अमरेंद्र कुमार घोष का मध्य विद्यालय दोस्तैनी बड़ी- गोराडीह में तबादला किया गया है।