Advertisement

शिक्षकों के हक के लिए जारी रहेगा संघर्ष

बेतिया। नरकटियागंज के प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय ने मंगलवार को कहा कि आप सभी शिक्षकों को सम्मानजनक वेतनमान सहित सेवा शर्त और अन्य लाभ सरकार अवश्य देगी। इसके लिए पहल किया गया है और आगे भी वार्ता की जाएगी।
वे शिक्षकों के साथ संवाद यात्रा पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। नियोजित शिक्षकों के पूर्व दिनों के हड़ताल एवं आगामी विधान सभा चुनाव के आलोक में प्रदेश अध्यक्ष चंपारण के दौरा पर नरकटियागंज पहुंचे थे । अनुमंडल के सभी प्रखंडों के शिक्षक और शिक्षक प्रतिनिधि इस सभा में शामिल हुए और वर्षों से लंबित सम्मान जनक वेतनमान और सेवा शर्त पर आवा•ा उठाई, जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने संकल्प के साथ संघर्ष का वादा किया। कहा कि आप सभी को सम्मानजनक वेतनमान सहित सेवा शर्त और अन्य लाभ सरकार अवश्य देगी। इसके लिए पहल किया गया है और आगे भी वार्ता की जाएगी। सभा की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने की, जबकि संचालन युवा कवि साहित्यकार मुकुंद मुरारी राम ने किया । स्वागत संबोधन अनुमंडल सचिव लोकेश कुमार पाठक ने किया । जिला सचिव भोट चतुर्वेदी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों के हितैषी के रूप में केदार पांडेय का विकल्प असंभव है और हम सभी को एकजुटता के साथ इनकी ताक़त बनें ताकि हमारे अधूरे मांगों को वे पूरा करा सकें । मौके पर जिलाध्यक्ष श्यामा प्रसाद राव, रामेश्वर सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मो सनाउल्लाह, बशिष्ठ उपाध्याय, अरविद तिवारी, प्रभु बैठा, दीपक कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, उमाकांत मिश्रा, सुमन प्रभात, कौशल किशोर सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।  

UPTET news

Blogger templates