Advertisement

ईद के पूर्व नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने की मांग

लखीसराय. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाघ्यक्ष राकेश कुन्दन, सचिव सत्य प्रकाश, मीडिया प्रभारी जय कुमार निराला एवं कैलाश यादव ने संयुक्त रूप से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना लखीसराय से वार्ता करके ईद के पूर्व नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने की मांग की है।
इसके लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। हड़ताली शिक्षकों का वेतन 16 फरवरी 2020 तक का बड़हिया, सूर्यगढ़ा एवं रामगढ़ चौक प्रखंड का भुगतान होने के लिए बैंक भेज दिया गया है। शेष प्रखंड के नियोजित शिक्षकाे का वेतन कल तक भेज दिया जाएगा। सूर्यगढ़ा प्रखंड के नियोजित शिक्षकाें के वेतन के लिए एडवाइस राशि 64 लाख 34 हजार 391 रुपये बैंक भेज दिया गया है।
    साथ ही बड़हिया, रामगढ़, प्रखंड का भी एडवाइस बैंक चला गया है। शिक्षक नेताअें ने बिहार सरकार से ईद के पूर्व मार्च एवं अप्रैल 2020 के वेतन भुगतान एवं हड़ताल अवधि का अग्रिम वेतन एवं लाॅकडाउन अवधि का वेतन भुगतान करने की मांग की हैं।

UPTET news

Blogger templates