Advertisement

क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों का 50 लाख का हो बीमा

बांका। क्वारंटाइन सेंटरों पर शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने इसे गंभीरता से लिया है। संघ ने कहा कि सरकारी कार्यों में शिक्षकों की सहभागिता जरूरी है। संघ ने इसके लिए राज्य सरकार से शिक्षकों को सुरक्षा कीट देने और 50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराने की मांग की है।


संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से आवेदन भी दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश महासचिव रामचन्द्र राय ने कहा कि शिक्षक संघ के ईमेल पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय को अग्रसारित भी कर दिया है। कहा कि सेंटर पर बिना सुरक्षा कीट और स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाये ही दिन- रात शिक्षकों को ड्यूटी पर तैनात करना उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने के जैसा है। जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने भी सभी शिक्षकों को भी स्वास्थ्य कर्मी की तरह सभी सुविधा शीघ्र मुहैया करवाने की मांग की है। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, प्रदेश सचिव विपिन बिहारी भारती, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, प्रदेश उपसचिव सुप्रिया कुमारी, प्रदेश प्रवक्ता मुस्तफा आजाद, प्रदेश मीडिया प्रभारी एजाजुल हक मौजूद थे। 

UPTET news

Blogger templates