Advertisement

निलंबनमुक्त किये गये 34 हड़ताली शिक्षक

अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के आदेश पर 34 निलंबित शिक्षक निलंबनमुक्त कर दिए गए हैं। इन सभी को विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है। ये सभी शिक्षक दलसिंहसराय नगर पंचायत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं तथा छत्रधारी उच्च विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय में पदस्थापित हैं।

इन्हें सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में विभाग के आदेश पर हड़ताल अवधि में निलंबित किया गया था। निलंबनमुक्त होने वालों में रामकुमार, उमेश कुमार शर्मा, संतोष कुमार, सविता सुमन, डा. टुनटुन कुमार पांडेय, सरिता कुमारी, रजनीगंधा राय, सुबोध कुमार, डा. अभेया प्रसना कुमार, कुमारी आशा पासवान, नित्यानंद झा, मीरा झा, जितेंद्र कुमार ठाकुर, राकेश कुमार, सैफुल्लाह मसीह, मो. आमेर समसी, बलराम कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, पिंकी कुमारी, स्मिता प्रिया, कुमारी मणि, अशोक कुमार, मो. सरवर औशम्भ, पूजा कुमारी, सुरुचि कुमारी, सुकेश कुमार, मुन्ना कुमार सहनी, नजहत प्रवीण, कुमारी बबीता, नीरज कुमार, प्रियंका कुमारी, माला कुमारी, चंदा कुंआरी और तब्बसुम आरा शामिल हैं।

UPTET news

Blogger templates