Advertisement

पटना जिले के टाल क्षेत्र से मिला भटका हुआ सत्यजीत

संसू., बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया नगर स्थित वार्ड संख्या-एक श्रीकंठ टोला निवासी शिक्षक शैलेन्द्र कुमार के 35 वर्षीय पुत्र सत्यजीत कुमार तीन दिन बाद मंगलवार को पटना जिला के कर्रा पैजना टाल क्षेत्र में स्वजनों को
मिला। जानकारी हो की सत्यजीत शनिवार की शाम अपने घर का दरवाजा को बाहर से बंद कर लापता हो गया था। सत्यजीत कुमार के लापता हो जाने के बाद स्वजनों ने टीम बनाकर उसकी खोज शुरू की। खोजबीन के दौरान मां अहिल्या देवी एवं सत्यजीत की पत्नी एवं अन्य स्वजन मंगलवार को पटना के घोसबरी थाना क्षेत्र के टाल क्षेत्र में खोजबीन कर रहे थे। उसी दौरान ग्रामीणों से पूछताछ करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने टाल क्षेत्र में होने की बात कही। ग्रामीणों द्वारा बताई गई दिशा में जाने पर एक पेड़ के नीचे सत्यजीत बैठा मिला। सत्यजीत कुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह झारखंड के बोकारो स्टील सिटी की एक कंपनी में कार्यरत है। सत्यजीत कुमार की मां अहिल्या कुमारी ने अपने पुत्र की गुमशुदगी का आवेदन बड़हिया थाना को दिया था। 

UPTET news

Blogger templates