Advertisement

उच्च शिक्षा बहाल करने के लिए जिले के 72 विद्यालयों अपग्रेड

औरंगाबाद. ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा बहाल करने के लिए जिले के 72 विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है। जिनमें नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्र निर्गत करते हुए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें भारी अनियमितता बरती गई है। उक्त बातें शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में अपने विषय के एकमात्र शिक्षक कार्यरत हैं।

उनका भी अन्यत्र प्रतिनियोजन कर दिया गया है। इसके साथ-साथ जो शिक्षक विभागीय नियमावली के अंतर्गत बीएड का प्रशिक्षण प्राप्त करने दूसरे संस्थानों में भेजे गए हैं। उनका भी प्रतिनियोजन सूची में नाम शामिल है। साथ ही इनमें कई ऐसे शिक्षक हैं, जो अपने विद्यालय में स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, छात्रवृत्ति आदि महत्वपूर्ण कार्य संभालते हैं। इस प्रकार के पत्र निर्गत करने से पहले संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जरूरी जानकारी भी नहीं लिया गया। लिहाजा ये गड़बड़ी हुई है। इन तमाम कारणों से शिक्षकों में काफी रोष है। शिक्षक नेता ओमप्रकाश सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं का अविलंब समाधान करने की मांग किया है। ताकि पहले से संचालित विद्यालयों के पठन-पाठन प्रभावित न हो। साथ ही प्रतिनियोजन पर भेजे गए शिक्षकों के लिए यात्रा भत्ता की मांग भी की गई है।

UPTET news

Blogger templates