Advertisement

एफआईआर दर्ज, निगरानी को नहीं मिले हैं 98 फोल्डर

गया | जिले के मदन बिगहा और रसलपुर पंचायत शिक्षक नियोजन के तत्कालीन सचिव विजय कुमार सिंह के विरुद्ध नगर प्रखंड के बीईओ ने चाकंद थाना में एफआईआर किया है। श्री सिंह पर शिक्षक नियोजन से जुड़े वर्ष 2003 से 2012 तक के अभिलेखों का प्रभार नहीं देने का आरोप है।
इनके प्रभार नहीं देने से निगरानी कोषांग को अभी तक नियोजित शिक्षकों के 98 फाइल फोल्डर नहीं मिले हैं जिसके चलते निगरानी जांच प्रभावित है। जिन शिक्षकों के फोल्डर नहीं मिल रहे हैं उनकी नियुक्ति वर्ष 2003 से 2014-15 के मध्य की गई थी। इसके पूर्व चूरी और कोरमा के पंचायत सचिवों पर भी एफआईआर हो चुका है। इन दोनों पंचायतों से कुछ फाइल-फोल्डर चोरी भी हुए हैं। इन सचिवों पर विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ की जाएगी। बता दें कि फोल्डर जमा करने वाले पंचायत सचिवों पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश विभाग ने दिया है।

UPTET news

Blogger templates