भागलपुर (जेएनएन )। अब छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा उम्र छिपा कर
नहीं दे पाएंगे। इस पर रोक लगाने एवं अधिक उम्र के परीक्षार्थियों को आसानी
से पकड़ने के लिए बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड और
उपस्थिति पत्रक पर जन्म तिथि अंकित कर दी है। इससे उम्र छिपा कर परीक्षा
देने वाले परीक्षार्थियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।
प्रश्न पत्र के होंगे आठ सेट
इतना ही नहीं इंटर और मैट्रिक 2019 की परीक्षा में प्रश्न पत्र के आठ सेट बनाये जाएंगे। ताकि कदाचार पर और आसानी से रोक लगाई जा सके। प्रश्न पत्र के आठ सेट हो जाने से आसपास में बैठने वाले छात्र एक दूसरे का नकल भी आसानी से नहीं कर पाएंगे। यूं कहें कि प्रश्न पत्र के सेटों के बढ़ जाने से कदाचार करना भी आसान नहीं रह जाएगा।
अधूरे उपस्थिति पत्रक पर होगी कार्रवाई
परीक्षा के दौरान दिये जाने वाले उपस्थिति पत्रक को शिक्षकों को भरने का बोर्ड का निर्देश है। कई केंद्रों से उपस्थिति पत्रक पर विद्यार्थी और शिक्षक हस्ताक्षर नहीं करते हैं। ऐसी शिकायत पीछे की परीक्षा में भी देखने को मिली है। पर अब अधूरा उपस्थिति पत्रक रहेगा तो दोषी शिक्षकों पर बोर्ड के स्तर से अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि इस बार जिले से इंटर की परीक्षा में करीब 42 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
प्रश्न पत्र के होंगे आठ सेट
इतना ही नहीं इंटर और मैट्रिक 2019 की परीक्षा में प्रश्न पत्र के आठ सेट बनाये जाएंगे। ताकि कदाचार पर और आसानी से रोक लगाई जा सके। प्रश्न पत्र के आठ सेट हो जाने से आसपास में बैठने वाले छात्र एक दूसरे का नकल भी आसानी से नहीं कर पाएंगे। यूं कहें कि प्रश्न पत्र के सेटों के बढ़ जाने से कदाचार करना भी आसान नहीं रह जाएगा।
अधूरे उपस्थिति पत्रक पर होगी कार्रवाई
परीक्षा के दौरान दिये जाने वाले उपस्थिति पत्रक को शिक्षकों को भरने का बोर्ड का निर्देश है। कई केंद्रों से उपस्थिति पत्रक पर विद्यार्थी और शिक्षक हस्ताक्षर नहीं करते हैं। ऐसी शिकायत पीछे की परीक्षा में भी देखने को मिली है। पर अब अधूरा उपस्थिति पत्रक रहेगा तो दोषी शिक्षकों पर बोर्ड के स्तर से अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि इस बार जिले से इंटर की परीक्षा में करीब 42 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।