--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 582 अतिथि शिक्षकों के लिए 24 तक करें आवेदन

पटना [जेएनएन]। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 27 विषयों में 582 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 24 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी 30 नवंबर तक विश्वविद्यालय कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे। रजिस्ट्रार कर्नल मनोज मिश्रा ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक उपलब्ध है। आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी, बीसी अभ्यर्थियों को 1000 रुपये तथा एससी-एसटी को 750 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 50 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी।
हिंदी की 64, संस्कृत की पांच, मैथिली की दो, पाली की 18, अंग्रेजी की 51, उर्दू की 22, परसियन की दो, बंगाली की 12, दर्शनशास्त्र की 22, म्यूजिक एंड ड्रामा की दो, इतिहास की 14, राजनीति विज्ञान की 48, अर्थशास्त्र की 34, ग्रामीण अर्थशास्त्र की एक, सोशियोलॉजी की नौ, मनोविज्ञान की 22, होमसाइंस की तीन, प्राकृत की तीन, एआइए की छह, लॉ की नौ, फिजिक्स की 44, केमिस्ट्री की 51, गणित की 42, बोटनी की 39, जूलॉजी की 41 तथा कॉमर्स की 16 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

नियुक्ति छह माह के लिए होगी। नियमित शिक्षक उपलब्ध होने पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति स्वत: खत्म हो जाएगी।
आवेदन के लिए योग्यता


आवेदन के लिए पीजी में 55 फीसद अंक सामान्य श्रेणी तथा एससी-एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच फीसद की छूट रहेगी। नेट, सीएसआइआर, पीएचडी प्राप्त अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। 23 से 55 साल के अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मानदेय के रूप में प्रति कक्षा एक हजार तथा माह में अधिकतम 25,000 रुपये देय होगा।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();