मुजफ्फरपुर | प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को डीपीओ
स्थापना से मुलाकात की। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में दिवाली से
पूर्व वेतन भुगतान की मांग की।
संघ ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के जीओबी और एसएसए मद का अक्टूबर तक का वेतन भुगतान दीपावली से पहले सुनिश्चित हो। पारू व मुरौल प्रखंडों के भुगतान में हो रहे विलंब पर प्रतिनिधिमंडल ने बीईओ की कार्यशैली पर एतराज जताया। मौके पर श्रीकांत राय, राजेश राय, पंकज, शंकर पंडित, विनय द्विवेदी, उमाशंकर सिंह, पन्ना लाल, रेवती रमण, हरि पासवान, अशोक कुमार आदि थे।
संघ ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के जीओबी और एसएसए मद का अक्टूबर तक का वेतन भुगतान दीपावली से पहले सुनिश्चित हो। पारू व मुरौल प्रखंडों के भुगतान में हो रहे विलंब पर प्रतिनिधिमंडल ने बीईओ की कार्यशैली पर एतराज जताया। मौके पर श्रीकांत राय, राजेश राय, पंकज, शंकर पंडित, विनय द्विवेदी, उमाशंकर सिंह, पन्ना लाल, रेवती रमण, हरि पासवान, अशोक कुमार आदि थे।