Advertisement

हाईस्कूल में शिक्षकों के बीच मारपीट, प्राथमिकी

बेतिया। नौतन,आदर्श उच्च विद्यालय जगदीशपुर में शिक्षकों के बीच उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने स्कूल के सहायक शिवधारी प्रसाद ने आवेदन देकर सहायक शिक्षक ललन प्रसाद पर आरोप लगाया है।
वह विद्यालय से संबंधित सभी कागजात और आलमीरा चाबी धोखाधड़ी के नीयत से ले लिये है। जिससे विद्यालय संचालक मे बाधा उत्पन्न हो रही है। इधर, 31 अक्टूबर को जब उनका सेवानिवृत का समय आया तो विद्यालय संबंधित चार्ज देने के लिऐ जब कागजात और आलमीरा के चाबी की मांग की तो आना-कानी करते हुऐ समय देते रहे। जब इसका कारण पूछा तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इस संदर्भ मे धोखाधड़ी का मुकदमा सहायक शिक्षक ललन प्रसाद पर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

UPTET news

Blogger templates