Advertisement

लंबित वेतन के लिए शिक्षकों ने बीआरसी में किया प्रदर्शन

अररिया। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 410 शिक्षक को जीओबी मद से वेतन मिलता है। तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण सभी शिक्षकों ने बीआरसी रानीगंज में शनिवार को प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षक जय प्रकाश यादव (जेपी), अर¨वद कुमार, अमितेश उपाध्याय, ललन कुमार, ¨रकी कुमारी, अमित कुमार, दिव्या प्रसाद, सुलोचना कुमारी, संगीता कुमारी, सुधाकर पांडेय, जेपी गुप्ता, नागेन्द्र पांडेय, नेहा भारती, पवन पासवान सहित दर्जनों शिक्षकों ने बताया कि पिछले तीन महीने से जीओबी मद से वेतन पाने वाले रानीगंज प्रखंड के 410 शिक्षकों को दशहरा में भी वेतन से वंचित रहना पड़ा। अब ऐसा लगता है कि हम शिक्षकों को दीपावली एवं छठ में भी वेतन नहीं मिलेगा, जबकि राज्य के अन्य जिले में जीओबी मद का वेतन भुगतान सितंबर माह तक हो चुका है। केवल अररिया जिला आवंटन का रोना रो रहा है। वहीं सभी शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही।

UPTET news

Blogger templates