Advertisement

11 सूत्री मांगों के समर्थन में जारी शिक्षकों का आमरण अनशन समाप्त

वैशाली। 11 सूत्री मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सोनपुर अंचल इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आमरण अनशन शुरू कर दिया। अनशन पर बैठे लगभग एक दर्जन से ऊपर शिक्षक व्यवस्था के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान संघ के नेताओं ने कहा कि उनकी मांगों को माने जाने के बजाए उन पर प्रतिशोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। विभाग के मनमाने रवैये से शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।

वक्ताओं ने सातवें वेतन की बकाया राशि, मातृत्व अवकाश, मेडिकल सुविधा एवं बकाया राशि के अविलंब भुगतान के अलावा वेतनमान निर्धारण बीआरसी में सीसी कैमरा लगाए जाने की व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में संघ के जिला महासचिव अमोद कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ¨सह बबलू, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव कौशल किशोर ¨सह, जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार प्रभाकर, प्रदीप कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार राय, सचिव विनोद कुमार, विजय कुमार, निर्भय कुमार ¨सह, तारकेश्वर चौरसिया तथा ओम ¨सह यादव शामिल थे।


इधर शनिवार की शाम वरीय पदाधिकारियों व संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई लंबी वार्ता के बाद शिक्षकों का आमरण अनशन समाप्त हुआ। 

UPTET news

Blogger templates