Advertisement

जिप का शिक्षक नियोजन, अभ्यर्थियों ने जमकर काटा बवाल

बेगूसराय सदर : जिला परिषद कार्यालय द्वारा मंगलवार की संध्या साढ़े आठ बजे रात्रि से शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियोजनपत्र वितरित किया गया। उसमें भी 318 रिक्त पदों के मुकाबले सिर्फ 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच ही नियोजनपत्र वितरित किए गए।
नियोजन पत्र वितरण का कार्यक्रम में पूर्व में सुबह 11 बजे से शुरू होना था, बाद में उसे संध्या तीन बजे कर दिया गया। जबकि तीन बजे भी यह कार्यक्रम स्थगित कर उसे रात्रि साढ़े आठ बजे से बांटा गया। जिसके कारण अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा।

जिला परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक स्कूलों में संगीत के कुल 31, विज्ञान के 40, समाज विज्ञान के 17, संस्कृत के 28, अंग्रेजी के 65, हिन्दी के 64, शारीरिक शिक्षक के दस एवं उर्दू के दो पदों सहित प्लस टू स्कूलों में राजनीति विज्ञान के दो, गृह विज्ञान के एक, जन्तु विज्ञान के एक, रसायन विज्ञान के चार, हिन्दी के तीन, उर्दू के दो, अर्थशास्त्र के तीन एवं भूगोल के पांच पदों पर शिक्षकों को नियोजनपत्र वितरित किया जाना था। परंतु, अभ्यर्थियों के नहीं आने के कारण सिर्फ 51 को ही नियोजन पत्र दिया जा सका। इधर शिक्षक अभ्यर्थी रामचन्द्र राय, रामशैलेश कुमार, संजय पोद्दार आदि ने बताया कि नियमों को ताक पर रख कर नियोजन पत्र बांटा गया है। जिसके कारण उन लोगों को नियोजन पत्र नहीं दिया गया। इन लोगों ने बताया कि निदेशक ने साफ निर्देश दे रखा है कि आरक्षित महिला कोटि में अगर महिला अभ्यर्थी नहीं मिलती है तो उनकी जगह पर आरक्षित गैर आरक्षित अभ्यर्थियों को नियोजित किया जाना है। परंतु, जिला परिषद कार्यालय ने इस तरह के किसी निर्देश का पालन नहीं किया। समाज विज्ञान में तो एक भी अभ्यर्थी को नियोजन पत्र नहीं दिया गया है।

UPTET news

Blogger templates