Advertisement

टीईटी अभ्यर्थियों ने बोर्ड के सामने किया प्रदर्शन

बिहारप्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के फेल इनवैलिड रिजल्ट वाले अभ्यर्थियों ने गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थी बोर्ड पर परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं।
वे गलत प्रश्नों पर नंबर देने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शामिल हुए। न्यायिक टीईटी संघ के तत्वावधान में गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। विरोध मार्च और प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही और मनमानी के कारण हर परीक्षा और रिजल्ट के बाद विवाद शुरू हो जाता है। इससे पहले परीक्षार्थियों की ओर से आर्ट कॉलेज से बिहार बोर्ड के कार्यालय तक विरोध मार्च आयोजित किया गया। इसका सांसद पप्पू यादव ने समर्थन किया और उचित मांगों को स्वीकार करने का आग्रह भी सरकार से किया। उन्होंने कहा जन अधिकार पार्टी (लो) बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेगी।

ये हैं अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें

{प्रश्नपत्रमें गलत प्रश्न के अंक परीक्षार्थियों के रिजल्ट में जोड़ कर फिर से जारी किया जाए। {ओमएमआरशीटमें जिन प्रश्नों के उत्तर में व्हाइटनर लगा है उसको छोड़कर बाकी प्रश्नों का मू्ल्यांकन करते हुए रिजल्ट जारी किया जाए। {आंसर-कीमेंभी कई प्रश्नों के उत्तर गलत हैं और उसी के आधार पर पूरा रिजल्ट जारी किया गया है। {सामान्यमहिलाओंको 5 प्रतिशत टीईटी में आरक्षण दिया गया है। इसी आधार पर ओबीसी एससी, एसटी महिलाओं को भी 5 प्रतिशत दिया जाए। {ओबीसीको83 अंकों पर पास घोषित किया जाए।

अभ्यर्थियों ने कहा- उनके साथ गलत हो रहा

विभिन्नजिलों से बिहार बोर्ड आए अभ्यर्थियों ने कहा कि बोर्ड उनके साथ गलत कर रहा है। बोर्ड ने गलत प्रश्न पूछे, उसके बाद आंसर-की में गलतियां हैं। भागलपुर से आई प्रियंका कुमारी, सरोज, कटिहार से करण अन्य लोगों का रिजल्ट किसी किसी वजह से रुका हुआ है। किसी को एक नंबर से फेल कर दिया गया है तो किसी का रिजल्ट व्हाइटनर उपयोग किए बिना ही इनवैलिड की श्रेणी में चला गया। सहरसा, बांका, पटना समेत कई जगहों से लोग रोज बोर्ड कार्यालय रहे हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि बोर्ड की ओर से भेजे गए ओएमआर शीट में व्हाइटनर के कारण रिजल्ट को इनवैलिड कर दिया है।

बिहार बोर्ड के बाहर टीईटी अभ्यर्थियों के समर्थन मेें सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे। 

UPTET news

Blogger templates