बांका। माध्यमिक शिक्षा अभियान का हाल जानने के लिए शुक्रवार को केन्द्रीय
टीम के सदस्य पंजवारा व विक्रमपुर के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों
में पहुंचे।
जामिया मिलिया इस्लामियां विवि से आए डा. जसीन अहमद ने डीपीओ अहसन व आरपी विनय कुमार शर्मा के साथ विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों का हाल जाना। इस दौरान उन्हें कई खामियों से रुबरु होना पड़ा। पंजवारा में प्रयोगशाला कबाड़खाना में तब्दील था। पुस्तकालय की गतिविधियों पर असंतुष्ट दिखे। कम्प्यूटर शिक्षा कई साल से शिक्षक बिना बेपटरी मिला। मौजूद शिक्षकों व विद्यालय प्रधान को इस मामले में जमकर डांट पिलाई गई। गांधी उच्च विद्यालय विक्रमपुर में शैक्षणिक गतिविधियों के निरीक्षण के दौरान दसवीं वर्ग के छात्रों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नकल करते देख छात्रों के अलावा शिक्षकों को भी इस मामले में सुधार की नसीहत दी। डीपीओ ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा छात्रों को देने की कड़ी में विद्यालयों में हर गतिविधि को हर हाल में दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इधर इस टीम की देखरेख में कई शिक्षक भी विद्यालयों में जाकर डाटा संग्रह कर अनुश्रवण कर रहे हैं। इसमें राहुल कुमार, गणेश प्रसाद चौधरी, सुशील कुमार, मनोज निरंकारी, रामदेव ¨सह, अरुण कुमार अमन आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
जामिया मिलिया इस्लामियां विवि से आए डा. जसीन अहमद ने डीपीओ अहसन व आरपी विनय कुमार शर्मा के साथ विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों का हाल जाना। इस दौरान उन्हें कई खामियों से रुबरु होना पड़ा। पंजवारा में प्रयोगशाला कबाड़खाना में तब्दील था। पुस्तकालय की गतिविधियों पर असंतुष्ट दिखे। कम्प्यूटर शिक्षा कई साल से शिक्षक बिना बेपटरी मिला। मौजूद शिक्षकों व विद्यालय प्रधान को इस मामले में जमकर डांट पिलाई गई। गांधी उच्च विद्यालय विक्रमपुर में शैक्षणिक गतिविधियों के निरीक्षण के दौरान दसवीं वर्ग के छात्रों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नकल करते देख छात्रों के अलावा शिक्षकों को भी इस मामले में सुधार की नसीहत दी। डीपीओ ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा छात्रों को देने की कड़ी में विद्यालयों में हर गतिविधि को हर हाल में दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इधर इस टीम की देखरेख में कई शिक्षक भी विद्यालयों में जाकर डाटा संग्रह कर अनुश्रवण कर रहे हैं। इसमें राहुल कुमार, गणेश प्रसाद चौधरी, सुशील कुमार, मनोज निरंकारी, रामदेव ¨सह, अरुण कुमार अमन आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।