Advertisement

बिहार के 120 निजी बीएड कॉलेजों ने नहीं दी रिपोर्ट, रद्द होगी मान्यता

पटना.बिहार के 120 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द होगी। इन कॉलेजों ने एनसीटीई द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं भेजा है। बिहार के करीब 300 बीएड कॉलेजों में से 120 निजी बीएड कॉलेजों ने रिपोर्ट नहीं दी है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिन बीएड कॉलेजों ने रिपोर्ट नहीं दी है, उनकी मान्यता जल्द रद्द कर दी जाएगी। बिहार ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों में काफी संख्या में बीएड कॉलेज हैं, जिससे रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट में शिक्षकों की संख्या, योग्यता और कॉलेज की पूरी जानकारी मांगी थी।
मंत्री कुशवाहा बोले- रिपोर्ट एनसीटीई को नहीं भेजी है
बिहार के 120 बीएड कॉलेजों में मान्यता रद्द होगी। इन कॉलेजों ने नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं भेजा है। बिहार के करीब 300 बीएड कॉलेजों में से 120 निजी बीएड कॉलेजों ने रिपोर्ट नहीं दी है। रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिन बीएड कॉलेजों ने रिपोर्ट नहीं दी है, उनकी मान्यता जल्द ही रद्द कर दी जाएगी। बिहार ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों में काफी संख्या में बीएड कॉलेज हैं, जिससे रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट में मांगा गया था कि कॉलेज में शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता, शिक्षकों की संख्या और कॉलेज की पूरी जानकारी मांगी थी।
शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षक नहीं होंगे तो स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षक कैसे मिलेंगे? शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों को दुरुस्त करना होगा। मार्च 2019 तक सरकारी या मान्यताप्राप्त गैर सरकारी स्कूलों में कोई भी अप्रशिक्षित शिक्षक नौकरी नहीं कर सकेंगे। इसके लिए मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्पष्ट निर्देश दे दिया है। एनआईओएस से शिक्षकों को दो वर्षीय प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। बिहार से तीन लाख से अधिक शिक्षकों ने निबंधन कराया है।

UPTET news

Blogger templates