Advertisement

नौ सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

मधुबनी : अखिल भारतीय प्राथमिक संघ एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार जिला प्राथमिक संघ के द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया.  नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव ने की.
इस दौरान इन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ द्वारा देश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना आयोजित की गयी है.  सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो 5 सितंबर को सभी राज्य मुख्यालयों तथा पांच अक्तूबर को दिल्ली के वोट क्लब पर धरना दिया जायेगा.

 जिला प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने कहा कि जब तक नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षक की भांति वेतनमान, स्थानांतरण, प्रोन्नति सहित बिहार सेवा संहिता से संबद्ध नहीं किया जायेगा. तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. श्री मिश्र ने कहा कि पदाधिकारी के आना कानी के कारण एक साल से स्नातक वेतनमान में तथा प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति रुका हुआ है.  जिसे शीघ्र नियमानुकूल लागू नहीं किया गया तो संघ करो या मरो नारे के साथ जिला के शिक्षा पदाधिकारी के सामने उपस्थित होकर प्रोन्नति करवायेगी.
आर-पार की होगी लड़ाई
वक्ताओं ने कहा कि मांगों को सरकार स्वीकार कर लागू नहीं करती है तो संघ के साथ आर पार की लड़ाई लड़ेगी. सभा में उपस्थित नियोजित शिक्षकों से अपील की कि इस संघ के बैनर तले हम अपनी मांग लेकर रहेंगे.  सभा को सुरेंद्र कुमार यादव, दिलीप कुमार झा, सूर्य प्रसाद यादव, अरूण कुमार चौधरी, अखिलेश कुमार झा, फुल कुमार ठाकुर, मीना कुमारी, देवकांत कामत, शिव नारायण राम, सत्य नारायण झा, सूदी राम, चंद्रदेव यादव, मानवेंद्र कुमार नवीन ने संबोधित किया.
बाद में शिक्षकों का एक प्रतिनियुक्त मंडल जिला पदाधिकारी को 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

UPTET news

Blogger templates