Random-Post

Breaking : 25 अप्रैल को होगी समान काम-समान वेतन के सभी याचिकाओं की माननीय हाइकोर्ट पटना में सुनवाई

आवश्यक सूचना/24-04-17
~25 अप्रैल को होगी समान काम-समान वेतन के सभी याचिकाओं की माननीय हाइकोर्ट पटना में सुनवाई ।
प्रिय साथियों
आज अभी अभी अधिवक्ता श्री मृत्युंजय कुमार जी पटना से सूचना दिए हैं कि 25 अप्रैल 2017 को माननीय हाइकोर्ट पटना में बिहार के 04 लाख नियोजित शिक्षक को समान काम के लिए समान वेतन देने से सम्बंधित दायर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सहित विभिन्न संघों की सभी याचिका पर एक साथ सुनवाई होगी ।

हमने भी अभी हाइकोर्ट के बेबसाईट पर जाकर चेक किया तो देखा 25 अप्रैल को 07 नंबर सीरियल से ही सभी संघों का केस लिस्टेड है । इसलिए इसबार 25 अप्रैल को सुनवाई होने की पूरी उम्मीद है ।

मुझे पूरी उम्मीद है कि ईश्वर की कृपा से 04 लाख नियोजित शिक्षक भाई बहन को 25 अप्रैल को जरूर न्याय मिलेगा । इसी उम्मीद के साथ हम 25 अप्रैल को पुनः कोर्ट में उपस्थित रहेंगे ।
धन्यवाद

आपका
आनंद कौशल सिंह
प्रदेश सचिव
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ(2565/11)
व्हाट्स अप-9122441633
No automatic alt text available.

Recent Articles