Random-Post

विवि शिक्षक-कर्मियों के वेतन के लिए 544 करोड़ स्वीकृत

पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन व पेंशन मद में राज्य सरकार ने 5,44,27,29,479 रुपये स्वीकृत कर दिये हैं. मार्च से मई महीने तक की वेतन-पेंशन मद की इस राशि को शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने अपनी सहमति दे दी है. 


 अगले सप्ताह सभी विश्वविद्यालयों को वेतन-पेंशन मद की राशि जारी कर दी जायेगी. मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि तीन महीने की राशि जारी करने के बाद आगे के महीनों की राशि तभी जारी की जायेगी, जब विश्वविद्यालयों द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र दिया जायेगा. साथ ही विश्वविद्यालयों को यह भी प्रमाण देना होगा कि वेतन व पेंशन की राशि विवि-कॉलेजों में नियुक्ति शिक्षकों व कर्मचारियों को ही दी. साथ ही जिन शिक्षकों ने अब तक अपना वेतन सत्यापन नहीं कराया है, वैसे शिक्षकों का 25 फीसदी राशि कटौती कर भुगतान किया जाये. जिन शिक्षकों की राशि कटौती की जा रही है, वह राशि विश्वविद्यालयों के कोष में जमा रहेगी. 
 
विश्वविद्यालय  राशि
पटना विवि  38 करोड़
मगध विवि  137 करोड़
बीआरए बिहार विवि 78 करोड़
जेपी विवि  32 करोड़
वीर कुंवर सिंह विवि 38 करोड़
बीएन मंडल विवि 45 करोड़
तिलका मांझी विवि 81 करोड़
एनएन मिथिला विवि 78 करोड़
केएसडीएस  17 करोड़

अरबी-फारसी विवि 45 लाख 

Recent Articles