; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

चौथे दिन भी जारी रही नियोजित शिक्षकों की हड़ताल

वैशाली। समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर महुआ में नियोजित शिक्षकों के चल रहे हड़ताल के चौथे दिन आक्रोशित शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पालन कराने की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के चौथे दिन भी महुआ प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय में ताले नहीं खुले। शिक्षकों के हड़ताल को लेकर नए सत्र में आए छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

अपनी मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र महुआ पर पहुंचकर ताला बंदी कर दी तथा जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों में संजय कुमार, मो. निजाम, सत्येंद्र कुमार, स¨कदर कुमार, अरुण कुमार, सुजीत कुमार, शंभू सदाशिव, कुंदन कुमार, सरोज कुमार अरुण, आलोक कुमार ¨सह, विपिन कुमार, संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा, हरिचरण पासवान, अजय ठाकुर, शशिभूषण महतो, तबस्सुम, किरण कुमारी, अनुराधा, संकुल समन्वयक मोतीलाल पासवान, राघवेंद्र कुमार, रंजीत पासवान आदि ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं दे रही है।

UPTET news