; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से व्यापक असर

वैशाली। समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का व्यापक असर महुआ में तीसरे दिन भी रहा। हड़ताल से अधिसंख्य विद्यालयों में ताले लटके रहे। वहीं हड़ताली शिक्षकों ने उच्च विद्यालय महुआ में सभा आयोजित की।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की बुधवार से शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन नियोजित शिक्षकों की आयोजित सभा को संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा, ललित दास, सत्येंद्र कुमार, स¨कदर राय, राघवेन्द्र कुमार, पूनम कुमारी, मोनाजरा, रेखा कुमारी, सोनी कुमारी, अरुण कुमार, रंजीत पासवान, र¨वद्र भारती, मो. सलाउददीन, मो. इमत्याज सहित अन्य शिक्षकों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद राज्य सरकार समान कार्य के बदले समान वेतन के भुगतान की घोषणा नहीं कर रही है। राज्य सरकार की इस मनमानी के कारण नियोजित शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है हड़ताल जारी रहेगी। वहीं नए सत्र शुरू होते ही नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण विद्यालय में शैक्षणिक कार्य ठप हो गया है। 

UPTET news