पटना.बिहार
बोर्ड ने बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 के लिए
फॉर्म भरने की घोषणा कर दी है। टीईटी के लिए 6 अप्रैल से ऑनलाइन फॉर्म भरना
शुरू होगा। 25 अप्रैल तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। टीईटी के लिए आवेदन
सिर्फ बीएड पास अभ्यर्थी ही कर सकते हैं।
बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
ने टीईटी को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की। बिहार राज्य के प्रारंभिक
विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तथा छह से आठ तक के लिए बिहार प्रारंभिक
शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा- 2017 का आयोजन किया जा रहा है।
परीक्षा में दो पत्र होंगे
परीक्षा में दो पत्र होंगे
कक्षा एक से पांच तक शिक्षक बनने के लिए
प्रथम पत्र में उत्तीर्णता प्राप्त करनी होगी। प्रथम पत्र में हिन्दी,
उर्दू एवं बंगला भाषा विषय की पात्रता परीक्षा ली जाएगी। प्रथम पत्र के
अन्तर्गत बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा-1 (हिन्दी, उर्दू),
भाषा-2(उर्दू, बंगला, में से कोई एक), गणित तथा पर्यावरण अध्ययन विषय शामिल
होंगे। प्रत्येक विषय से 30 अंक के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 150
अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। 150 मिनट की परीक्षा होगी।
कक्षा छह से आठ तक शिक्षक बनने के लिए
द्वितीय पत्र में उत्तीर्णता प्राप्त करनी होगी। द्वितीय पत्र के अन्तर्गत
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा-1(हिन्दी, उर्दू, बंगला, मैथिली,
भोजपुरी, संस्कृत, अरबी,फारसी, अंग्रेजी में से कोई एक), भाषा-2 (हिन्दी,
उर्दू, बंगला, मैथिली, भोजपुरी, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी में से कोई
एक), गणित एवं विज्ञान अथवा समाज विज्ञान विषय शामिल होंगे।
गणित एवं विज्ञान अथवा समाज विज्ञान से
60 प्रश्न 60 अंक के पूछे जाएंगे जबकि बाकी विषयों से 30 प्रश्न 30 अंक के
होंगे। इसके अलावा जो अभ्यर्थी दोनों स्तर के शिक्षक बनने के लिए पात्रता
हासिल करना चाहते हों, उन्हें दोनों पत्रों में उत्तीर्णता प्राप्त करनी
होगी। पेपर - 1 अथवा पेपर-2 एवं दोनों पत्रों के लिए आवेदक एक ही आवेदन
भरेंगे। एक से अधिक आवेदन पाये जाने पर उक्त आवेदक का सभी आवेदन रद्द कर
दिया जाएगा।