--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

निम्नांकित मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिशें पुरजोर हों

शिक्षक साथियों..!! बहुत ही उद्विग्नता से.. ये मानते हुए कि नेतृत्व के काफिले में चल रहे अधिकांश साथी हमारी बात से कोई इत्तिफ़ाक़ न रखेंगे ..फिर भी कुछ अपील करने की कोशिश से खुद को रोक नहीं पा रहा..!

सरकारें जब पूंजीपरस्त हो श्रम के शोषण को लक्षित विभिन्न षड्यंत्र रचने व उसे फलीभूत करने को आमादा हो तो विद्रोह को उद्दत भीड़, भले ही भाव ज्वार से उद्वेलित होती हों पर उससे लड़ने के पैंतरों को लेकर काफी जहीन रणनीतिक तैयारी, मारक़ हमले और उसे परास्त कर अपने मांगों के अनुरूप निर्णय के लिए सरकार को विवश कर देने वाली परिस्थितियाँ पैदा करने की हमारी भावशून्य कोशिशें ही उस विद्रोह को अनुकूल परिणाम तक ले जाने में सफल हो पाती हैं..!
एक बार फिर आत्मकेंद्रित संघर्ष में परस्पर स्पर्धा करती बिखरी शक्तियों को समेट बड़े हस्तक्षेप के लिए निम्नांकित मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिशें पुरजोर हों तो उम्मीद है हम सरकार को शीघ्र अपने माँग के अनुरूप निर्णय देने हेतु बाध्य कर सकते हैं :-
1. राज्य में सहायक शिक्षकों के स्वीकृत पदों को विलोपित/मृत करनेवाला आदेश, निर्गत तिथि से निरस्त या निष्प्रभावी किया जाय..!
2. राज्य में सहायक शिक्षक के स्वीकृत पद, जिन्हें उक्त आदेश द्वारा सरकार ने विलोपित या मृत घोषित किया उसे पुनर्जीवित किया जाय..!
3. शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार छात्र-शिक्षक के अपेक्षित अनुपात में सहायक शिक्षकों के नए पद सृजित किये जाएँ ..!
4. सहायक शिक्षक के स्वीकृत रिक्तियों पर नियोजित शिक्षकों का विधिमान्य पात्रतानुसार समायोजन किया जाय..!
साथियों एक बार पुनः जोर देकर काफी भरोसे से ये बात दुहरा रहे कि इन मांगों को लेकर हम, सरकार के समक्ष याचक की भूमिका में नहीं होंगे बल्कि पूरे वैश्विक समुदाय के सामने उनके विधायी व कार्यपालक अक्षमताओं के विरुद्ध उनकी गैरजम्मेवाराना कार्यशैली के प्रामाणिक और चलते फिरते दस्तावेज़ होंगे हम सब..!
जीत हमारे कदमों में होगी.. आनेवाली मेधावी पीढ़ियों के हाथों एक सुनिश्चित व सम्मानपूर्ण पेशे को अपना सकने का आत्मबल भर सकेंगे हम.. और सबसे खास यह कि सार्वजनिक शिक्षण प्रणाली के ध्वस्त होती मान्यताओं को गौरवपूर्ण जीवन मिल पाएगा.. मैं जानता हूँ बहुत मुश्किल है सोडावाटर टाइप जैसे क्षणिक बुलबुलों के मानिंद आंदोलनों के अभ्यस्त हो चुके लोगों के बीच इन मांगों को जगह देना..पर काफी अहम हैं हमपेशेवर साथियों के लिए..उम्मीद है पहल कभी न कभी तो होगी ही..जीत के लिए ये निर्णायक अस्त्र होगा..!!
इस आह्वान को पढ़ने समझने में इतना समय देने के लिए आप तमाम मित्रों का आभारी हूँ.. धन्यवाद.. शिक्षा व शिक्षक हित का हर संघर्ष जिंदाबाद...!!

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();