Advertisement

D.EL.ED प्रशिकक्षित शिक्षकों के लिए Rashtriye saichik mahasangh ने उठाया कदम

D.EL.ED प्रशिकक्षित शिक्षकों को नहीं मिल रहा है Grade pay
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति रिजल्ट आने के 5 महीने बीत जानें के बाद भी अंक पत्र नहीं जारी किया जिससे उन्हें grade पे नहीं मिल पा रहा है। शिक्षकों को 6-7 हजार कम वेतन मिल रहा है।
शिक्षक वेतन के इस समस्या से घिरे हुए हैं। जिसका ज़िम्मेवार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति है। जो अपने उत्तरदायित्वो का निर्वाहन नहीं कर पा रही है।
ऐसी परिस्थिति मे Rashtriye saichik mahasangh,वैशाली शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय का विरोध करते हुए बिहार विद्यालय समिति को चेतावनी देती है कि एक सप्ताह के भीतर अंक पत्र जारी नहीं करती है तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
D. EL.ED प्रशिकक्षित शिक्षक जिला से राजधानी तक आंदोलन के लिए तैयार हो जाय।
अपना हक़ छीन कर लेंगे।
शिक्षक एकता जिंदाबाद

UPTET news

Blogger templates