छपरा : विगत एक हफ्ते से चल रहा शिक्षकों का आमरण अनशन बुधवार को विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव की पहल के बाद समाप्त हो गया. एमएलसी यादव ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. ज्ञात हो कि मढ़ौरा नगर पंचायत के 93 नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान विगत 33 माह में भी प्रारंभ नहीं हो पाया है.
इसे लेकर शिक्षक लगातार आंदोलन करते रहें है. परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के तत्वावधान में पुन: 16 मार्च से डीपीओ स्थापना कार्यालय के समक्ष अनशन शुरू किया गया. इस क्रम में विगत 19 मार्च को छपरा आगमन पर शिक्षा मंत्री को भी शिक्षकों ने घेरा. परंतु कोई कार्रवाई होता न देख संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बिहार दिवस पर पीड़ित शिक्षकों साथ सामूहिक आत्मदाह की घोषणा की थी.
बुधवार को एमएलसी डॉ यादव ने डीडीसी सुनील कुमार, एडीएम अरूण कुमार, डीइओ अजित सिंह एवं डीपीओ दिलीप कुमार एवं प्रो. जयराम सिंह के साथ धरना स्थल पर पहुंच शिक्षकों से वार्ता की एवं 26 मार्च तक वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया. मौके पर संघ के प्रदेश से लेकर प्रमंडल व कई जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे. जिनमें प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजाबासी, पूनम कुमारी, अजय मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव, इंतखाब रजा, लखनलाल निषाद, मनोज कुमार, नीलमणि शाही, दिलीप कुमार, संजय कुमार, केशव कुमार, रामप्रीत विद्यार्थी, राजेश कौशिक, संजय, मुकेश राय, बागेश्वर प्रसाद, निजाम अहमद आदि उपस्थित थे.
नोट-फोटो नंबर 22 सीएचपी 11 है कैप्सन होगा-अनशन पर बैठे शिक्षक व शिक्षिकाओं को समझाते एमएलसी
इसे लेकर शिक्षक लगातार आंदोलन करते रहें है. परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के तत्वावधान में पुन: 16 मार्च से डीपीओ स्थापना कार्यालय के समक्ष अनशन शुरू किया गया. इस क्रम में विगत 19 मार्च को छपरा आगमन पर शिक्षा मंत्री को भी शिक्षकों ने घेरा. परंतु कोई कार्रवाई होता न देख संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बिहार दिवस पर पीड़ित शिक्षकों साथ सामूहिक आत्मदाह की घोषणा की थी.
बुधवार को एमएलसी डॉ यादव ने डीडीसी सुनील कुमार, एडीएम अरूण कुमार, डीइओ अजित सिंह एवं डीपीओ दिलीप कुमार एवं प्रो. जयराम सिंह के साथ धरना स्थल पर पहुंच शिक्षकों से वार्ता की एवं 26 मार्च तक वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया. मौके पर संघ के प्रदेश से लेकर प्रमंडल व कई जिलों के पदाधिकारी मौजूद थे. जिनमें प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजाबासी, पूनम कुमारी, अजय मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव, इंतखाब रजा, लखनलाल निषाद, मनोज कुमार, नीलमणि शाही, दिलीप कुमार, संजय कुमार, केशव कुमार, रामप्रीत विद्यार्थी, राजेश कौशिक, संजय, मुकेश राय, बागेश्वर प्रसाद, निजाम अहमद आदि उपस्थित थे.
नोट-फोटो नंबर 22 सीएचपी 11 है कैप्सन होगा-अनशन पर बैठे शिक्षक व शिक्षिकाओं को समझाते एमएलसी