Advertisement

TSUNSS इस आंदोलन का समर्थन करती है : TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (TSUNSS), बिहार

TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक
संघ (TSUNSS), बिहार
=======================
पंजियन संख्या- 762 / 2016-17
=======================
आज अपने हक की माँग के लिए आंदोलनरत संघर्षशिल शिक्षक साथीयों पर बिहार सरकार द्वारा दमनकारी व तनाशाही नीति अपनाकर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कराने की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।
इस संवेदना की घड़ी में TSUNSS शिक्षकों के साथ है।
*TSUNSS इस आंदोलन का समर्थन करती है।*
साथ हीं सभी संघों के शिर्ष नेतृत्व से अपिल है कि हम सभी संघीय भेदभाव को भुलकर अविलंब पटना में एक मंच पर पहुँचे।
जब हमसभी एकजुट हो जाएँगे तो
याचना नहीं अब रण होगा .....

TSUNSS का प्रतिनीधिमंडल अविलंब पटना पहुँचकर शिक्षक हित में आंदोलन को समर्थन देगी।
साकेत भारद्वाज,
सचिव, स्थाई समिती,
TSUNSS, बिहार

UPTET news

Blogger templates