Advertisement

गाड़ियों का काफिला और अधिकारियों की हुजूम छोड़ टीचर बने सीएम

पटना. नीतीश गुरुवार को शिक्षक की भूमिका में नजर आए। यहां पर न तो गाड़ियों के काफिला था और न ही अधिकारियों की हुजूम।
सीएम नीतीश को नए भूमिका में देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए। सीएम नीतीश कुमार बच्चों को कॉपी किताब से लेकर ज्ञान की बांटने तक का काम किया। बच्चों के साथ गुजारा समय...
पहले कमरे में एक-एक कर के बच्चों से बात की फिर उनका मार्गदर्शन किया और जिंदगी में सफल होने के गुर सिखाया। अपने सहयोगी का अक्सर क्लास लेने वाले सीएम नीतीश कुमार आज बच्चों की क्लास लिया। बच्चों के बीच सीएम एक अनुभवी शिक्षक के रुप में नजर आए। नीतीश कुमार तकरीबन एक घंटे तक इस स्कूल में रुके और बच्चों से ढेर सारी बातें की।

UPTET news

Blogger templates