Advertisement

प्रमंडल के 90 हाइस्कूल के शिक्षकों को मिलेगी हेडमास्टर में प्रोन्नति

पूर्णिया : होली का त्योहार प्रमंडल के हाइस्कूलों में कार्यरत वरीय शिक्षकों के लिए दोहरा उमंग लेकर आया है. शिक्षा विभाग की ओर से इन शिक्षकों को वरीयता के आधार पर हेडमास्टर के पदों पर प्रोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रमंडल में प्रोन्नति के लिए 90 शिक्षकों का चयन किया गया है.
इनमें पूर्णिया जिले के दो दर्जन शिक्षक शामिल हैं. अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले इन शिक्षकों को प्रोन्नति मिल जाने की संभावना है.

पांच सालों का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड : शिक्षकों को हेडमास्टर में प्रोन्नति देने से पहले उनके पांच साल के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है . पिछले पांच सालों में उनके कामकाज के आधार पर ही उनकी प्रोन्नति पर मुहर लगायी जायेगी. वरीयता सूची में शामिल शिक्षकों से शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक दस्तावेज भी लिए जा रहे हैं. शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए उनकी सेवा पुस्तिका का भी गहराई से अध्ययन किया जायेगा. 
राज्य कैडर में हो जायेंगे शामिल : नवप्रोन्नत हेडमास्टरों को राज्य कैडर में शामिल किये जाने की योजना है़  इससे ये प्रमंडलीय कैडर से निकल जायेंगे. इसके बाद इनका तबादला राज्य में कहीं भी किया जा सकेगा. राज्य में 600 से अधिक हेडमास्टर के पद अभी खाली हैं, जिन्हें प्रोन्नति के जरिये भरा जायेगा. 
पूर्णिया जिले के दो दर्जन शिक्षक वरीयता सूची में शामिल 
अगला सत्र शुरू होने से पहले प्रोन्नति मिलने की संभावना 
शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का गहराई से होगा अध्ययन
राज्य के हाइस्कूलों में हेडमास्टर के रिक्त पदों पर वरीय शिक्षकों को प्रोन्नति दी जायेगी. वरीयता सूची में शामिल शिक्षकों को जरूरी कागजात हफ्तेभर के अंदर जमा करने कहा गया है. जांच के बाद राज्य मुख्यालय को सिफारिश भेज दी जायेगी.

डॉ चंद्रप्रकाश झा, आरडीडी

UPTET news

Blogger templates