; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सभी शिक्षक संगठनों को इन मुद्दों को भी प्रमुखता से रखा जाए

सभी शिक्षक संगठनों को तत्काल राज्य वेतन आयोग के समक्ष समान काम समान वेतन की मांग जोरदार तरीके से रखनी चाहिए. इसके बाद इन मुद्दों को भी प्रमुखता से रखा जाए-------------
1- सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्ज़ा देकर नियमित शिक्षकों की भाँति सेवा-शर्त लागू किया जाये.
2-अप्रशिक्षित शिक्षकों को ₹1900 के मानद ग्रैड-पे,बेसिक-पे (₹5830)और इन्क्रीमेंट के आधार पर सातवें वेतन के समरूप कॉलम में प्रतिस्थापित किया जाये.
3-प्रशिक्षित शिक्षकों को उसके ग्रेड-पे(₹2000,₹2400 एवं ₹2800) के अनुरूप बेसिक-पे(यथा-₹6440,7510एवं8560)और उसपर मिले इन्क्रीमेंट को आधार मानकर समकक्ष सातवें वेतन के समरूप कॉलम में प्रतिस्थापित किया जाये.
4-यह सुनिश्चित हो कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को किसी भी सूरत में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा तय न्यूनतम वेतन से कम वेतन ना मिले.
5-प्रशिक्षितों शिक्षकों को उसके ग्रैड-पे के अनुरूप वाले न्यूनतम सातवें वेतनमान से कम ना मिले.

UPTET news