; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

नियोजित शिक्षकों के पञ्च अंगुल निम्न प्रकार हैं

*नियोजित शिक्षकों के पञ्च ✋ अंगुल निम्न प्रकार हैं---
★★★★★★★★★★★★
*PPSS- बंशीधर ब्रजबासी जी*
*BRPSS- प्रदीप कुमार पप्पू जी*
*TSUNSS- मार्कण्डेय पाठक जी*
*BPNPSS- केशव-पूरण जी* और
*महासंघ(7)- जिनको आप शिवेन्द्र जी, डिसूजा जी, चन्दन जी, राकेश जी, गितांशु जी बांकी जी इत्यादि विभिन्न संघों के नेतृत्वकर्ताओं द्वारा बनाया गया संघ- महासंघ के रूप में जानते हैं।*
कुछ लोगों को यह भ्रम है कि #महासंघ और #शिक्षक_चौपाल एक ही है।
तो...
भाई मेरे मैं आपको बता दूँ कि #महासंघ 7-8 संघों द्वारा मिलकर बनाया गया एक संघ है!
और #शिक्षक_चौपाल कोई संघ नहीं है बल्कि विचारधारा है जो सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा है! पता नहीं यह बात कुछ नेतृत्वकर्ता को समझ क्यों नहीं आ रही है!?!
*आम शिक्षक चौपाल का विचार है कि आप जितने भी संघ हैं वे सभी मिलकर एक साथ एक तिथि को एक जगह से समान काम समान वेतन की लड़ाई की शुरुआत करेंगे तो जीत हमारी पक्की होगी।*✊
"महासंघ", "शिक्षक चौपाल" की विचारधारा से अवगत हो कर महासंघ ने शिक्षक चौपाल को समर्थन करने का विचार किया है। इसलिए "महासंघ"; "आम शिक्षक चौपाल" के साथ खड़ी है। वहीँ PPSS के बंशीधर ब्रजबासी जी के अनुसार वे भी हर समय शिक्षक चौपाल के साथ है।
अगर अब भी शिक्षक चौपाल का उद्देश्य क्लियर नहीं हुआ तो कभी नहीं होगा!!! क्योंकि घोर कर पिलाने वाली चीज तो है नहीं जो घोर कर पिला दिया जाये!
खैर...
*अब*
फिर बचे 3 संघ जो अपनी अपनी दुकानदारी छान कर बैठे हुए है। आप तीन मुख्य संघो के प्रमुख नेतृत्वकर्ता ने हमलोगों से मिलना तो छोड़िए मिलने का समय देने तक उचित नहीं समझे।
शिक्षक चौपाल के आम शिक्षकों का विचार था कि--
सभी पांचों संघ👊मिलकर एक साथ लड़ते....
मगर आपलोग मानने से रहे और अपनी अपनी दुकानदारी खोलकर बैठे हुए हैं जैसे कि अकेले ही चना भांड फोड़ ही देगा!
तो बैठे रहिये...! जो संघ शिक्षक चौपाल के आम शिक्षकों के साथ होंगे वहाँ आम शिक्षक चौपाल भी खड़ा नज़र आएगा। ये आम शिक्षक का वादा है।
इसके बाद भी कोई थोथा दलिली दे रहे हैं और फ़ेसबुकिया और व्हाट्सएप्पिया को गली दे रहे है तो किनको गाली दे रहे है आप समझ सकते है...!
तो उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है।
आपका
*आम शिक्षक*
Tr Sanjeev Sameer
*शिक्षक चौपाल*

UPTET news